19 September 2025
चंगाई के नाम पर धर्म परिवर्तन…. प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही
क्राइम ख़बर जरा हटके प्रशासन बड़ी खबर राज्य शिकायत

चंगाई के नाम पर धर्म परिवर्तन…. प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही

Sarguja express……

 

कुसमी/बलरामपुर

कुसमी विकासखंड के इदरी में ईश्वरीय लाल खलखो द्वारा इरनियुष बिरजिया के घर में पहुंच कर बिना किसी अनुमति के आज रविवार को चंगाई के नाम पर धर्म परिवर्तन करा रहा था , जिसकी जानकारी मिलने पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री भाजपा अंकुश सिंह सहित हिंदू युवा कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रशासन को इस मामले की जानकारी देते हुए एक हिन्दू परिवार को हिंदू धर्म से ईसाई धर्म परिवर्तन करने से बचा लिया गया , इस मामले की जानकारी होने पर तत्काल कुसमी अनुविभाग अधिकारी राजस्व करुण डहरिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस इमानुएल लकड़ा सहित सामरी पुलिस बल मौके पर पहुंच कर इस मामले की जांच कर रही है , जिससे दुबारा इस प्रकार से इस क्षेत्र में हिन्दू धर्म से दूसरे धर्म में चंगाई के माध्यम से ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने की कोई भी व्यक्ति हिम्मत न कर पाए ।

 

इस चंगाई सभा में वन विभाग सामरी का वनरक्षक रामसाय खलखो एवं जनपद पंचायत कुसमी का एक चौकीदार अखिलेश तिर्की के शामिल होने की खबर है , ग्रामीण जनता द्वारा इन शासकीय कर्मचारियों पर भी इस सभा में शामिल होने पर धर्म परिवर्तन करने एवं कराने में सहयोग करने वाले शासकीय कर्मचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही समाचार के माध्यम से करने की मांग की है ।

 

————–

इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर मौके पर उपस्थित कुसमी एस डी एम करुण डहरिया द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की सभा करने की अनुमति किसी प्रकार की नहीं ली गई थी , इस मामले में सामरी पुलिस द्वारा जांच करने उपरांत उचित कार्यवाही की जा रही है ।

———–

इस संबंध में कुसमी एस डी ओ पी इमानुएल लकड़ा द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि इस संबंध में दो मुख्य आरोपियों के ऊपर सामरी पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *