22 November 2024
ग्राम पंचायत बगरा के सरपंच रजनी मुरम के खिलाफ खड़े हुए 10 पंच….15 वां वित्त में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप.. अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष लगाया
Uncategorized

ग्राम पंचायत बगरा के सरपंच रजनी मुरम के खिलाफ खड़े हुए 10 पंच….15 वां वित्त में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप.. अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष लगाया

ग्राम पंचायत बगरा के सरपंच रजनी मुरम के खिलाफ खड़े हुए 10 पंच….15 वां वित्त में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप.. अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष लगाया

रामानुजगंज. रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बगरा के सरपंच रजनी मुरम के खिलाफ रोजगार गारंटी योजना के तहत डाबरी, कुआं, सड़क निर्माण तथा 14वां व 15 वित्त में फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाकर ग्राम पंचायत के 10 पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव एसडीएम के समक्ष लगाया गया।
<span;>                          ग्राम पंचायत के पंच कामेश अगरीया, चंद्रावती रवि, मीना सिंह,लक्ष्मणिया, भागामानिया सिंह राम प्रताप सिंह, रामधनी मरावी, सुमन मरकाम उप सरपंच नीलम पाल, अनीता आयाम ने आरोप लगाया कि गांव की सरपंच रजनी मुरम के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत बगरा में डाबरी एवं कुआं तथा सड़क निर्माण तथा 14वां वित 15 वित्त में जो कार्य जो कार्य हो रहा है। उसमें फर्जी तरीके से अवैध रूप से मास्टर रोल कार्यस्थल पर न भरकर अपने घर में बैठकर अपने चेहते लोगों को मास्टर रोल के में नाम डालकर राशि आहरित कर लिया जा रहा है। सार्वजनिक शौचालय को अपने घर में निजी उपयोग हेतु बनाया गया है ग्राम पंचायत बगरा में किसी प्रस्ताव एवं ग्राम सभा से बिना प्रस्ताव के कार्य जा रहा है।जिसका किसी भी पंच को किसी प्रकार कोई जानकारी नहीं दिया जाता है उक्त सरपंच एवं उसके पति के रवैया से ग्रामवासियों के बीच काफी आक्रोश एवं दुखित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *