17 October 2025
ग्राम कटिंदा में भारी बारिश के कारण मकान की दीवार गिरी…. बाल बाल बचा ग्रामीण
हादसा राज्य

ग्राम कटिंदा में भारी बारिश के कारण मकान की दीवार गिरी…. बाल बाल बचा ग्रामीण

Sarguja express

सरगुजा जिले सहित लखनपुर विकासखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं 7 व 8 सितंबर की दरमियांनि की रात बारिश के कारण ग्राम कटिंदा में ग्रामीण के मकान का दीवार भर भरा कर गिर गया।8 सितंबर दिन सोमवार को मिली जानकारी अनुसार मंत्री सारथी पिता लखन सारथी ग्राम कटिंदा निवासी का परिवार रात में खाना पीना खाकर घर में सोया हुआ। भारी बारिश के कारण मकान के एक साइड का दिवार गिर गया। वही घर के अंदर सो रहा ग्रामीण परिवार बाल बालबच गया। इस घर में परिवार के तीन लोग निवास रत रहते हैं। मकान का दीवार गिर जाने से उनके सामने रहने की समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। जिसको लेकर के ग्रामीण के द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *