19 September 2025
गैर जिम्मेदार प्राचार्य…स्कूली बच्चों में पीलिया का प्रकोप, पीने के पानी की टंकी की लंबे समय से सफाई नहीं…. हरकत में आया स्वास्थ्य अमला, टीम ने पहुंच कर किया बच्चों का स्वास्थ्य जांच
अनियमितता आरोप जांच प्रशासन बड़ी खबर मांग राज्य विडम्बना विरोध शिकायत शिक्षा समस्या स्वास्थ

गैर जिम्मेदार प्राचार्य…स्कूली बच्चों में पीलिया का प्रकोप, पीने के पानी की टंकी की लंबे समय से सफाई नहीं…. हरकत में आया स्वास्थ्य अमला, टीम ने पहुंच कर किया बच्चों का स्वास्थ्य जांच

Sarguja express…..

वाड्रफनगर..बलरामपुर जिले के आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल रघुनाथनगर में स्वच्छता और प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आई है। विद्यालय में पढ़ने वाले कई छात्र पीलिया से संक्रमित पाए गए हैं। अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि यह संक्रमण विद्यालय की टंकी से सप्लाई होने वाले गंदे पानी के कारण फैला है। बच्चों एवं शिक्षकों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से पानी की टंकी की सफाई नहीं की गई है, जिससे उसमें कीड़े तक पाए जाते हैं।विद्यालय परिसर की स्थिति भी बेहद दयनीय बताई जा रही है। यहां साफ-सफाई का अभाव है, वाशरूम की स्थिति बदहाल है और क्लासरूम व स्टाफ रूम में पंखों की सुविधा तक उपलब्ध नहीं है। शिक्षकों ने बताया कि लगातार शिकायतों के बावजूद विद्यालय प्रबंधन और प्राचार्य ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं, जब स्कूल की बाउंड्री वॉल तक नहीं बनी है, तब भी प्राचार्य गेट लगाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
इस पूरे मामले पर अभिभावकों और विद्यालय में पदस्थ शिक्षकों ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों की अनदेखी की जा रही है। यही वजह है कि अब बच्चों में पीलिया का संक्रमण फैल गया है, जिससे अभिभावक चिंतित हैं।घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। विभाग की टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों की जांच शुरू की है और बीमार बच्चों का इलाज किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर पानी की टंकी और स्कूल परिसर की सफाई की जाती तो यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, स्कूल में स्वच्छ पानी, स्वच्छ शौचालय और बुनियादी सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *