3 December 2025
गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर एक विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन
आयोजन आस्था राज्य

गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर एक विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन

Sarguja express

अंबिकापुर.गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, अंबिकापुर में सिखों के नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत दिवस पर एक विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया।
सिखों के नवें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी ने देश, धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इसी महान शहादत की स्मृति में आज आयोजित इस विशेष कीर्तन दीवान में बड़ी संख्या में सिख समाज सहित अन्य समाजों के लोग भी उपस्थित रहे और गुरु साहिब की शहादत को श्रद्धापूर्वक नमन किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार गुरुचरण सिंह छाबड़ा,सचिव हर्षदीप सिंह धन्जल,कोषाध्यक्ष प्रितपाल सिंह मथारू
तथा सिख समाज के गणमान्य सदस्य शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री राजेश अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को मानवता के लिए एक प्रेरणादायी आदर्श बताते हुए उनके जीवन से सीख लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार गुरुचरण सिंह छाबड़ा जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत हर युग में मनुष्य को साहस, सत्य और धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देती है। विशेष कीर्तन दीवान में नगर के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, सिख संगत और अन्य समाजों के श्रद्धालु उपस्थित रहे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जगदीप सिंह छाबड़ा (रिंकू) द्वारा जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *