8 September 2024
गाय की हत्या कर खाने की तैयारी कर रहा 1 व्यक्ति गिरफ्तार, शामिल अन्य आरोपी फरार
कार्रवाई क्राइम राज्य

गाय की हत्या कर खाने की तैयारी कर रहा 1 व्यक्ति गिरफ्तार, शामिल अन्य आरोपी फरार

राजपुर। बलरामपुर जिले के बरियो चौकी अंतर्गत ग्राम घटगांव में गाय की हत्या कर खाने की तैयारी कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध पुलिस छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा-11 के तहत कार्यवाही कर रही है। मामले में शामिल अन्य आरोपी अभी फरार हैं।

जानकारी अनुसार प्रार्थी शैलेन्द्र कुमार पिता बाल्मीकी प्रसाद 34 वर्ष निवासी घटगांव चौकी बरियों थाना राजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह 25 जुलाई को दिनेश विश्वकर्मा के घर सतीबेवरा घटगांव तगादा करने गया था। तभी वहां एक लड़की ने आकर बताया कि जंगल में किसी ने एक गाय काट दिया है। यह सुनकर हम दोनो देखने गये तो एक सफेद रंग की गाय मृत खून से लथपथ पड़ी हुई थी। पेट में एक काटने का औजार था। पास जाकर देखने से पता चला कि गाय का कुछ हिस्सा नही था, जो कोई अज्ञात व्यक्ति गाय को मारपीट कर काट कर ले गए है। बरियो पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्व कर जांच शुरू किया। चौकी प्रभारी बरियों उप निरीक्षक सुभाष कुजूर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुदेशउर्फ मंदरू पिता धीरन कोरवा जाति पहाड़ी कोरवा 35
वर्ष को दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर
उसने गांव के अन्य लोगो के साथ मिलकर घटगांव
जंगल में एक सफेद रंग की गाय को काटकर खाने का
प्लानिंग स्वीकार कर लिया। आरोपी ने गाय को गांव के
प्लान्टेशन जंगल में ले जाकर टांगी से मारा और अन्य
लोगो के साथ मारकर काटना स्वीकार किया। आरोपी के
निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टॉगी व छुरी जप्त कर
लिया गया है। गिरफ्तारी की सूचना पर घटना में शामिल
अन्य आरोपी फरार हो गए। कार्यवाही में चौकी प्रभारी
उप निरीक्षक सुभाष कुजूर, प्रधान आरक्षक, अजय
किस्पोट्टा, भदेश्वर पैकरा, नागेन्द्र पाण्डेय, विजय गुप्ता,
परमेश्वर साहू आरक्षक नरेन्द्र कश्यप, मनोज लकडा
शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *