अंबिकापुर। नगर के गांधी चौक में एसपी बंगला के सामने शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रक के सामने कूद आत्महत्या कर लिए जाने से हड़कंप मच गया।शुक्रवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे यह घटना उसे वक्त घटी जब गांधी चौक में रेड सिग्नल के कारण मनेंद्रगढ़ मार्ग की ओर से आ रही गाडियां एसपी बंगला की ओर खड़ी थी। उस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति डिवाइडर में खड़ा था, जैसे ही सिग्नल हरा हुआ और गाडियां आगे बढ़ी उक्त व्यक्ति ने ट्रक के पिछले पहिए के आगे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पीछे खड़े कार चालक ने उसे ऐसा करते देख लिया, पुलिस ने बताया कि मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर नगर के गांधी चौक पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ट्रक के छक्के के नीचे कूद जाने पर हड़कंप मच गया। युवक ने ट्रक के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। उसका पिछले चक्के में शव बुरी तरह फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रक के चक्के में फंसे उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकलवाया। रेड सिग्नल में खड़े कई लोगों ने उक्त अज्ञात व्यक्ति को खुद ही ट्रक के नीचे कूदते हुए देखा। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि वह व्यक्ति कौन था और उसने खुदकुशी क्यों की। पुलिस मामले में जांच कर रही है।