Sarguja express
अम्बिकापुर। अमेरा खुली खदान अंतर्गत लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पीपर खार में खस्ताहाल सड़क को लेकर 18 मई दिन रविवार को ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम करते हुए विरोध प्रदर्शन कर हड़ताल किया गया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल एसईसीएल महाप्रबंधक सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और समझाइस के बाद चक्का जाम और हड़ताल समाप्त कराते हुए आवागमन को बहाल किया गया।

बता दें कि नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना से पीपर खार होते हुए अमेरा खदान तक सड़क में बड़े बड़े गड्ढे और उड़ती धूल के गुबार और सड़क में पानी की छिड़काव नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। ग्रामीणों ने कई बार एसईसीएल के अधिकारियों को सड़क बनाए जाने और पानी छिड़काव के लिए कहा, लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया गया। आक्रोषित ग्रामीणों ने एसईसीएल के खिलाफ 9 माह पूर्व भी चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया था।अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने भी इसका समर्थन किया था। एसईसीएल के अधिकारियों ने जल्द सड़क बनाई जाने का आश्वासन दिया था, परंतु एन एच 130 स्थित सिंगीटाना से पीपर खार तक आधा अधूरा सड़क बनाकर छोड़ दिया गया। पीपर खार के ग्रामीणों ने दो दिन 17 व 18 मई दिन रविवार को सुबह 11 बजे से चक्का जामकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र महाप्रबंधक डॉक्टर संजय कुमार सिंह प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और विधायक राजेश अग्रवाल ने समझाइए देते हुए कहा कि सड़क का टेंडर हो गया है। 2 महीने के बाद सड़क का निर्माण ,स्ट्रीट लाइट निर्माण एसईसीएल के द्वारा कराया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम समाप्त किया और आवागमन बहाल हुआ। क्षेत्रीय विधायक राजेश अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सड़क निर्माण का टेंडर हो चुका है जल्दी निर्माण कार्य चालू कराया जाएगा। वहीं ग्रामीणों के द्वारा सामुदायिक भवन ,अहाता निर्माण शौचालय निर्माण ,बोर, रजपुरी कला से एसईसीएल अमेरा तक सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य छोटी छोटी मांगे थी। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक के द्वारा जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि तय समय सीमा तक अगर सड़क का निर्माण नहीं किया जाता है तो गांव वालों के साथ मिलकर एसईसीएल के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, सरपंच सियांबर , विफल राम, घरबरन राजवाड़े,नायब तहसीलदार उमेश तिवारी थाना प्रभारी शशिकांत सिन्हा और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।