16 October 2025
खंडहर नुमा मकान मे मिली रक्तरंजित लड़की की लाश, हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर पकड़कर पहुंचाया जेल, प्रेमी ने ही की थी हत्या
क्राइम कार्रवाई राज्य

खंडहर नुमा मकान मे मिली रक्तरंजित लड़की की लाश, हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर पकड़कर पहुंचाया जेल, प्रेमी ने ही की थी हत्या

मो.हदीस

सीतापुर ।अपने घर से बाजार जाने के लिए निकली 37 वर्षीय लड़की का दो दिन बाद गांव के ही एक जर्जर मकान मे रक्तरंजिस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। घटना ग्राम पंचायत पेटला निवासी छेरतु राम पैंकरा का है ,जिसकी 37 वर्षीय लड़की मनीषा पैंकरा दिनांक 17 जुलाई 023 को घर से बाजार जा रही हूं बोलकर निकली जो वापस घर नही लौटी । परिजनो द्वारा काफी खोज बिन किया गया पर कही उसका पता नही चला।दूसरे दिन घटना की रिपोर्ट सीतापुर थाने में किया गया, जिस पर पुलिस ने गुम इंसान क़ायम कर लड़की के पत्तासाजी मे जुट गयी ।

19 जुलाई 023 को गांव के एक जर्जर मकान मे उक्त लड़की का रक्तरंजिस शव पड़ा हुआ मिला । जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को देते हुए फोरेंसिस एक्सपर्ट व डाग स्कवॉयड की मदद ली , एवं शव पंचनामा पश्चात पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया । वही
डाक्टरों से प्राप्त सार्ट पीएम मे पुलिस को हत्या होना स्पष्ट हो गया । जिसके आधार पर सीतापुर पुलिस अपने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन पर गहन छानबीन सुरु कर दिया,तभी पता चला की घटना दिनांक से गांव का ही एक लड़का फरार है ।पुलिस ने उस लड़के का मोबाईल नंबर ट्रेश कर पता लगाया तो मृतक का नंबर से उसका बात हुआ था ।जिसके आधार पर ग्राम पेटला निवासी फरार संदेह आरोपी अजय यादव उर्फ़ कोंदा आ,भोंटू यादव 28 वर्ष को पकडकर थाने में लाकर पूछताछ किया गया । जिसका खुलासा करते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि, आरोपी अजय यादव घटना दिनांक 17 जुलाई 023 को मृतक को पास के ही जर्जर मकान मे मिलने के लिए बुलाया था।इससे पूर्व भी तीन बार वे आपस मे मिल चुके थे।उस दिन दोनो के बीच विवाद हो गया,और तैस मे आकर आरोपी अजय यादव उर्फ़ कोंदा ने लड़की के बाल पकडकर कई बार सिर को दीवाल से टक्कर मारा, जिससे मृतिका लहूलुहान गिरपड़ी और घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी, आरोपी वहा से फरार हो गया।
मामले में पुलिस ने आरोपी अजय यादव उर्फ़ कोंदा आ,फोंटू यादव 28 वर्ष निवासी ग्राम पेटला के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है ।
इस पूरे कार्यवाही मे थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह,स उ नी शिवचरण साहू,प्र आ रंजीत लकड़ा,म आ लक्ष्मनिया,आ पंकज देवांगन,अभिषेक राठौर,दिल सुख लकड़ा,आदि पुलिस कर्मी सक्रीय थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *