3 November 2025
क्रॉस मैंचिंग  के बाद ही रक्त यूनिट जारी की जाए…. निजी एवं शासकीय ब्लड सेंन्टर में आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हुई जिला स्तरीय समीक्षा 
आयोजन बैठक राज्य स्वास्थ

क्रॉस मैंचिंग  के बाद ही रक्त यूनिट जारी की जाए…. निजी एवं शासकीय ब्लड सेंन्टर में आवश्यक उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हुई जिला स्तरीय समीक्षा 

Sarguja express….

अम्बिकापुर /  भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा के निर्देशानुसार सोमवार को शासकीय एवं निजी ब्लड बैंक के कार्यो में बेहतर समन्वय, रक्तदान एवं रक्त की उपलब्धता को सुव्यवस्थित करने तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श हेतु जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. पी.के.सिन्हा ने समस्त ब्लड बैंक के संचालकों को रक्त बैंक के स्टाफ की ड्यूटी व शिफ्ट निर्धारण, कार्यस्थल पर अनुशासन, वर्दी, आईडी कार्ड व आचार संहिता का पालन, समय-समय पर बैठक, प्रशिक्षण और समीक्षा सत्र का आयोजन, उपकरणों, भवन व वातावरण की स्वच्छता और रखरखाव, दाता (डोनर) प्रबंधन संबंधी निर्देश-रक्त दाताओं का पंजीकरण व पहचान सत्यापन, दाता की स्वास्थ्य जाँच, रक्तदान से पूर्व लिखित सहमति लेना, दाताओं को परामर्श और दान के बाद आवश्यक देखभाल की जानकारी देने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि रक्त संग्रहण केवल प्रशिक्षित तकनीशियन द्वारा ही किया जाए, संग्रहण प्रक्रिया में स्वच्छता और स्टरलाइजेशन का पालन, प्रत्येक यूनिट का अनिवार्य रूप से एचआईव्ही, एचबीव्ही, एचसीव्ही, वीडीआरएल मलेरिया आदि की जाँच हो। उचित भंडारण सुनिश्चित करें, घटकों का सही तापमान पर भंडारण हो। स्टॉक रजिस्टर और इन्वेंटरी का दैनिक अपडेट, जनरेटर, यूपीएस की व्यवस्था ताकि बिजली कटने पर भी कोल्ड स्टोरेज चलता रहे। रक्त केवल पंजीकृत अस्पतालों/जरूरतमंद मरीजों को ही दिया जाए। क्रॉस मैंचिंग  के बाद ही रक्त यूनिट जारी की जाए। इस दौरान आपातकालीन स्थिति में त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने, कानूनी व सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए। ड्रग्स- कोमेस्टिक एक्ट 1940 और सीबीटीसी की गाइडलाइन का पालन करने, नियमित ऑडिट, निरीक्षण और रिकॉर्ड मेन्टेन करना, बायोमेडिकल वेस्ट का सुरक्षित निस्तारण, गोपनीयता का पालन करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ.पी.एस. मार्को ने बताया कि जिला स्तर पर ब्लड बैंकों के मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण हेतु जिला स्तरीय ब्लड सेल का गठन किया गया, समिति के माध्यम से जिले में संचालित निजी एवं शासकीय ब्लड बैंक, सेंन्टरों का औचक निरीक्षण किया जाना है। उन्होंने उक्त प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया। उक्त बैठक में डॉ. वाई.के.किण्डो, डीपीएम डॉ. पुष्पेन्द्र राम, श्री संजय पाण्डेय, तेज ब्लड बैंक, ब्लड सेंटर अंबिकापुर, गोयल चेरिटैबल ब्लड सेंटर, बालाजी चेरिटैबल ब्लड सेंटर, हॉली क्रॉस ब्लड सेंटर के संचालक सहित रेडक्रॉस सोसायटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *