Sarguja express
प्रतापपुर। आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, हमेशा से विवादित रहा हैं चंदौरा में केसीसी ऋण के नाम पर नगद वसूली और चेक जारी न करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। क्षेत्र के किसानों ने समिति प्रबंधक विजय कुमार देवांगन के खिलाफ कलेक्टर सूरजपुर को शिकायत सौंपते हुए जांच व कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम पकनी, चंदौरा और दरहोरा के आदिवासी व अन्य कृषकों ने संयुक्त रूप से बताया कि समिति प्रबंधक द्वारा केसीसी ऋण स्वीकृति कराने के नाम पर प्रत्येक किसान से 4000 से 7000 रुपये तक की अवैध वसूली की गई, किंतु अब तक चेक नहीं दिए जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब वे बार-बार समिति कार्यालय जाते हैं तो उन्हें गुमराह किया जाता है, और कभी-कभी जातिगत गालियाँ दी जाती हैं।
पीड़ित किसान पंचन पिता चंदर साय, ग्राम पकनी,सूर्यवंश पिता बंधन,
शिवचरण प्रसाद पिता लालजी, ग्राम दरहोरा
मंगल सिंह पिता रनसाय, ग्राम पकनी ने कहा कि पैसा देने के बाद भी उन्हें चेक नहीं मिल पा रहा है।शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि समिति प्रबंधक न केवल नगद वसूली और चेक रोकने में लिप्त है, बल्कि जातीय अपमान और धमकियों के माध्यम से किसानों को मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता है।
किसानों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए
तत्काल समिति प्रबंधक को निलंबित किए जाने व
एक स्वतंत्र जांच टीम गठित कर आर्थिक अनियमितता और जातीय उत्पीड़न की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है।