31 July 2025
कृषि मंत्री रामविचार नेताम की दो टूक….नकली खाद और जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी… लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा
ख़बर जरा हटके खेती प्रतिक्रिया फैसला बड़ी खबर बयान राज्य

कृषि मंत्री रामविचार नेताम की दो टूक….नकली खाद और जमाखोरी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी… लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा

Sarguja express …..

अम्बिकापुर। नकली (डुप्लिकेट) खाद की बिक्री और जमाखोरी की बढ़ती घटनाओं को सरकार गम्भीरता से ले रही है। इस बारे में प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा है कि किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अवैध गतिविधि को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

मंत्री नेताम ने आगे कहा है कि जो भी व्यापारी या अधिकृत विक्रेता नकली खाद बीज की बिक्री में संलिप्त पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। दोषियों के लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएंगे और उनके विरुद्ध एफआईआर (FIR) दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मेरे द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे खाद विक्रेताओं पर नियमित निगरानी रखें, खाद बीज के स्टॉक का नियमित परीक्षण करें तथा खाद मानक के अनुरूप है या नहीं इसकी भी जांच नियमित करें, वहीं किसानों से प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्यवाही करें। मेरा किसान भाईयों से भी अपील है कि वे अधिकृत खाद, बीज के विक्रय केन्द्रों से ही खाद, बीज खरीदें और किसी भी अनियमितता की सूचना तुरंत नजदीकी कृषि कार्यालय को प्रदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *