19 September 2025
किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिला सूरजपुर में कालाबाजारी रोकने दिए कलेक्टर को निर्देश
आयोजन आदेश कृषि खेती प्रशासन बड़ी खबर राज्य

किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने जिला सूरजपुर में कालाबाजारी रोकने दिए कलेक्टर को निर्देश

Sarguja express…. दीपक सराठे

सूरजपुर / महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर कलेक्टर श्री एस जयवर्धन को यूरिया व अन्य खाद की कालाबाजारी रोकने और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में खरीफ सीजन हेतु प्रदेश में 14.62 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य के विरुद्ध 15.64 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण कर 13.19 लाख मीट्रिक टन किसानों को वितरित किया जा चुका है, जिसमें 6.39 लाख मीट्रिक टन यूरिया शामिल है। साथ ही 5.30 लाख बोतल नैनो उर्वरक भंडारित कर 4.18 लाख बोतल किसानों तक पहुँचाई गई है।उसी क्रम में ज़िला सूरजपुर में भी यूरिया एवं खाद बीज की उपलब्धता कराई गई है एवं कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार नैनो खाद से लागत घटती है, उत्पादन बढ़ता है और पर्यावरण भी सुरक्षित रहता है। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने स्पष्ट किया कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कालाबाजारी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *