22 November 2024
कालीघाट के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बच्चों एवं अन्य स्टाफ को उपलब्ध कराई गई आवश्यक मेडिकल सुविधा,,,कलेक्टर-एसपी ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर जाना बच्चों का हाल,,चिकित्सीय देखरेख हेतु 3 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, कुछ को मामूली चोटें, दी गई प्राथमिक चिकित्सा, सभी सुरक्षित,,,मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना,,,,सरगुजा सदन में सभी के ठहरने के लिए की गई है आवश्यक तैयारी
हादसा राज्य

कालीघाट के पास हुई स्कूल बस दुर्घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बच्चों एवं अन्य स्टाफ को उपलब्ध कराई गई आवश्यक मेडिकल सुविधा,,,कलेक्टर-एसपी ने स्वयं अस्पताल पहुंचकर जाना बच्चों का हाल,,चिकित्सीय देखरेख हेतु 3 बच्चे जिला अस्पताल में भर्ती, कुछ को मामूली चोटें, दी गई प्राथमिक चिकित्सा, सभी सुरक्षित,,,मोड़ पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से हुई दुर्घटना,,,,सरगुजा सदन में सभी के ठहरने के लिए की गई है आवश्यक तैयारी

अंबिकापुर_सोमवार शाम को कालीघाट के समीप हुई स्कूल बस दुर्घटना के मामले में जिला प्रशासन द्वारा त्वरित एक्शन लिया गया एवं सभी बच्चों तथा शिक्षकों और स्टाफ को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

गौरतलब है कि धमतरी जिले के द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल से मैनपाट पिकनिक मनाने आए बच्चों की बस आज शाम दरिमा क्षेत्र अंतर्गत कालीघाट मोड़ मे अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई। मोड़ मे वाहन की रफ़्तार धीमी होने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। अनियंत्रित वाहन मोड़ से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा कर रुक गया जिससे घटना में कुछ बच्चों को चोट आई हैं।


घटना की सूचना संज्ञान आते ही जिला कलेक्टर श्री कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा के निर्देश पर आपात सहायता हेतु तत्काल संबंधित एसडीएम, पुलिस एवं हेल्थ टीम मौके पर पहुंची और बच्चों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा दी गई। घायल बच्चों को डायल 112 एवं एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। स्वयं कलेक्टर श्री कुन्दन एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा भी बच्चों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंचे।
प्राप्त जानकारी अनुसार तीन बसों में लगभग 111 लोग थे जिनमे 85 बच्चे तथा शिक्षक एवं अन्य स्टाफ शामिल हैं। इनमें से केवल 01 बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। घटना में 03 बच्चियों उष्मिता क्षीरसागर, तनुजा नाग और लुबना बानो को पैर में फ्रैक्चर हुआ है, जिनका समुचित ईलाज चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जा रहा हैं। ड्राइवर को चोट आई है, उनका भी इलाज जारी है। जिन बच्चों को सामान्य चोटें आई थी उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। सभी बच्चों की हालत सामान्य हैं, दुर्घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चियों से उनका हालचाल जाना एवं ड्यूटी मे कर्तव्यस्थ डॉक्टरो की टीम को बच्चों का समुचित ईलाज करने हेतु दिशा निर्देश दिए हैं। वाहन दुर्घटना के संबंध में एसपी द्वारा तत्काल मामले की जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं। बच्चों एवं स्टाफ के ठहरने के लिए सरगुजा सदन में आवश्यक तैयारियां की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *