Sarguja express
मो. हदीस
सीतापुर – रक्षाबन्धन का त्यौहार मना कर वापस अपने घर लौट रहे बाईक सवार दम्पति को एक तेज रफ्तार अर्टिका कार ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे बाईक सवार पत्नी एवं तीन साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गयी, वही घटना में पति गम्भीर रूप से घायल हो गया ,जिसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम सरगा निवासी कार चालक शिव कुमार कुजूर नशे में था और उसने तेज एवं अनियंत्रित गति से कार दौड़ाते हुए सीतापुर पहुँचा और यहा भी कई गाड़ियों को टक्कर मारा, जिससे कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। पुलिस ने कार सहित चालक को हिरासत में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कल शाम साढ़े सात बजे की है जब सीतापुर आदर्श नगर निवासी विक्रांता बसोड़ अपनी पत्नी लक्ष्मी एवं तीन साल की बेटी बेबी के साथ लुचकि स्थित अपनी ससुराल रक्षा बंधन का त्योहार मना कर कल अपने घर वापस लौट रहा था।जैसे ही वह एन एच 43 मंगारी के पास पहुंचा था,कि पीछे से आ रहे तेज एवं अनियंत्रित गति अर्टिका कार क्रमांक सीजी 12 एजी 5638 ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिसमें तीन साल के मासूम बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं गम्भीर रूप से घायल पत्नी व पति को बतौली अस्पताल पहुंचाया गया ।जहां घण्टों एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे पर एम्बुलेंस ड्राइवर नही आया। समय रहते उचित उपचार नही मिलने से पत्नी लक्ष्मी की मौत हो गयी.जब विधायक राम कुमार टोप्पो वहा पहुंचे तो उन्होंने एम्बुलेंस मंगवाकर गम्भीर रूप से घायल पति विक्रांता को जिला अस्पताल भिजवाया।
बीएमओ पर भड़के विधायक, सीएचएमओ को लगाया फोन
हादसे के बाद हॉस्पिटल में उपचार में लापरवाही और काफी देर बाद भी एम्बुलेंस नहीं मिलने की सूचना सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो को मिली तो वे तत्काल सीएचसी बतौली पहुंचे। घायल विक्की तुरिया को अंबिकापुर लाने के लिए टाटा मैजिक में चढ़ाया गया था। इसे देखकर विधायक भड़क गए।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने सरगुजा सीएचएमओ
डा. प्रेम सिंह मार्को को फोन किया और बीएमओ को सस्पेंड करने तथा एम्बुलेंस ड्रायवर को सेवा से बर्खास्त करने के लिए कहा। एम्बुलेंस हॉस्पिटल परिसर में खड़ी थी। विधायक ने घायल विक्की तुरिया को एम्बुलेंस में डलवाया और उसे अंबिकापुर रवाना किया।