15 November 2025
कांग्रेस ने जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं के चयन के लिए कांग्रेस की आवाज के नाम से नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम किया लॉन्च….कांग्रेस प्रवक्ता गुरुप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा… कार्यक्रम में शामिल होने 7 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा
देश नियम पहल बड़ी खबर राजनीति राज्य सूचना

कांग्रेस ने जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं के चयन के लिए कांग्रेस की आवाज के नाम से नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम किया लॉन्च….कांग्रेस प्रवक्ता गुरुप्रीत सिंह सिद्धू ने कहा… कार्यक्रम में शामिल होने 7 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा

Sarguja express….

अंबिकापुर. कांग्रेस पार्टी ने जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के प्रवक्ताओं के चयन के लिए कांग्रेस की आवाज के नाम से नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम लॉन्च किया है। कार्यक्रम उद्देश्य विशेष तौर पर सुदृढ भाषाई और संचार कौशल वाले युवाओं की खोज कर उन्हें पार्टी से जोड़ना है। विगत दिनों छत्तीसगढ़ में इस कार्यक्रम को जारी करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने पूरे प्रदेश को 5 जोन में बांटा है, जिसमे सरगुजा संभाग को भी एक जोन बनाया गया है। प्रत्येक जोन में एक 5 सदस्यीय टीम का गठन इस कार्यक्रम के संचालन हेतु निर्धारित किया गया है। सरगुजा जोन की टीम में शामिल कांग्रेस प्रवक्ता गुरुप्रीत सिंह सिद्धू ने जानकारी दी है कि नेशनल टैलेंट हंट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 7 नवंबर से 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। आवेदन पेश करने के लिए पार्टी ने लिंक और क्यु आर कोड जारी किया है जिसका उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी है कि 21 नवंबर से 25 नवंबर तक आवेदन पत्र की छटनी के बाद 25 से 30 नवंबर तक पात्र आवेदकों का  ऑनलाइन साक्षात्कार होगा। इसके उपरांत 1 से 5 दिसंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों से फिजिकल साक्षात्कार  और पैनल डिस्कसन कर कांग्रेस अपने प्रवक्ताओं को चुनेगी। गुरुप्रीत सिंह सिद्धू ने जानकारी दी है कि कांग्रेस अपने विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए उन युवाओं के चयन को प्राथमिकता देगी जो कांग्रेस के मूल्यों में आस्थावान हैं। उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा के प्रति समर्पित युवाओं से अपील की है कि वो अधिक से अधिक संख्या में आवेदन देकर कांग्रेस के प्रवक्ता बनने के अवसर में शामिल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *