21 November 2024
कांग्रेसी पार्षद पर हमला, घर में की तोड़फोड़, अंबिकापुर कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी,पुलिस ने कोतवाली थाने से लेकर जिला न्यायालय तक मुख्यमार्ग से बदमाशों का जुलूस निकाला…नारे लगवाए – गुंडागर्दी नहीं करेंगे, पुलिस हमारी बाप है
कार्रवाई क्राइम राजनीति राज्य

कांग्रेसी पार्षद पर हमला, घर में की तोड़फोड़, अंबिकापुर कोतवाली पहुंचे कांग्रेसी,पुलिस ने कोतवाली थाने से लेकर जिला न्यायालय तक मुख्यमार्ग से बदमाशों का जुलूस निकाला…नारे लगवाए – गुंडागर्दी नहीं करेंगे, पुलिस हमारी बाप है

Sarguja express….

अंबिकापुर । वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद सतीश बारी के घर तोड़फोड़ व हमला करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने कोतवाली थाने से लेकर जिला न्यायालय तक मुख्यमार्ग से बदमाशों का जुलूस निकाला। साथ ही आरोपियों से पुलिस ने नारे लगवाए – गुंडागर्दी नहीं करेंगे, पुलिस हमारी बाप है।

वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेस पार्षद सतीश बारी के घर पर 30 युवकों ने हमला कर दिया। घर की खिड़कियां तोड़ दीं। दरवाजे पर लाठी-डंडे और पत्थर भी फेंके। घटना सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, कोतवाली थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर मायापुर में पार्षद सतीष बारी का घर है। जहां रविवार रात गणेश उर्फ गोलू नशे में धुत होकर पहुंचा। उसने पार्षद से पैसे मांगे और अपने साथ चलने कहा। सतीष बारी ने उसे साथ चलकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने कहा। इस पर भड़के युवक ने पार्षद के साथ ही गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। युवक धमकी देकर वहां से भाग निकला।
घटना के बाद रात करीब 9 बजे पार्षद सतीश शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंचा। इस दौरान गणेश उर्फ गोलू अपने करीब 30 साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पार्षद के घर की खिड़कियां और दरवाजे पर हमला करने लगा। जिससे पार्षद का परिवार डर के माहौल में है।

देर रात थाने पहुंचे कांग्रेसी, FIR दर्ज

हमला और तोड़फोड़ की घटना के बाद बड़ी संख्या में कांग्रेसी सतीश बारी के घर आए, फिर कोतवाली थाने पहुंच गए। कांग्रेसियों ने थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर पार्षद के घर हमले की निंदा की और तत्काल कार्रवाई की मांग की।सूचना पर कोतवाली पुलिस ने हमला करने वाले तीन युवकों सहित अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। एसडीओपी ग्रामीण अमित पटेल ने बताया कि, एक आरोपी गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकियों की तलाश की जा रही है।

कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक

खुद और घर पर हमले को लेकर सतीष बारी ने कहा कि, जिन युवकों ने हमला किया, उनके खिलाफ कोतवाली में कई अपराध दर्ज हैं। थाने से कुछ दूरी पर हमला होना दर्शाता है कि, अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। रविवार को इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *