Sarguja express……
अम्बिकापुर:_कश्यप कहार समाज की महत्वपूर्ण बैठक शहर के स्थानीय होटल में संपन्न हुई, जिसमें समाज के संरक्षकों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष कश्यप के कार्यकाल की समाप्ति के पश्चात समाज की पूर्व कार्यकारिणी को भंग करते हुए श्री अमरनाथ कश्यप को समाज का नया अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष पद के लिए प्रस्ताव वरिष्ठ सदस्य श्री हरिशंकर कश्यप ने रखा, जिसका समर्थन श्री सुनील कश्यप ने किया। साथ ही श्री दीपक कश्यप को कोषाध्यक्ष एवं भंडारण की जिम्मेदारी सौंपी गई।
नव नियुक्त अध्यक्ष श्री अमरनाथ कश्यप ने जानकारी दी कि दशहरा पर्व के बाद समाज की पूर्ण कार्यकारिणी टीम की घोषणा की जाएगी।
बैठक में समाज के संरक्षक श्री हरिशंकर कश्यप, श्री श्याम कश्यप बेचैन, श्री लखन कश्यप, पूर्व अध्यक्ष श्री संतोष कश्यप, श्री प्रवीण सिंह, श्री सुदामा कश्यप, श्री भोला कश्यप, श्री सुनील कश्यप, श्री प्रकाश कश्यप, श्री नरेंद्र कश्यप, श्री अनिल कश्यप, श्री अम्बरीष कश्यप, श्री अमोघ कश्यप सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।