अम्बिकापुर / केंद्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना “प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना” के तहत जिले में लंबित एवं निर्माणाधीन आवासों को निर्धारित समय-सीमा तक पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर ने आदेश जारी कर स्वयं सहित कुल 98 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने ग्राम पंचायतों में आवास निर्माण कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करें, ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य की गति बढ़ाएं तथा प्रत्येक स्तर पर जियो-टैगिंग का कार्य सुनिश्चित करें।
जिले में आवास निर्माण की स्थिति में वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत स्वीकृत आवास 31,868 हैं, जिसमें 11,574 पूर्ण आवास हो चुकें हैं। वहीं पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2,565 आवास स्वीकृत हुए हैं। जिसमें 896 आवास पूर्ण हो चुकें हैं।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों की प्रमुख जिम्मेदारियां सौंपी है जिसमें अप्रारंभ आवासों को प्रारंभ कराना और अधूरे आवासों को पूर्ण कराना है। हितग्राहियों को निर्माण कार्य हेतु राजमिस्त्री, सेट्रिंग प्लेट व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना। पंचायत प्रतिनिधि, सचिव, रोजगार सहायक और आवास मित्र के सहयोग से कार्य की गति बढ़ाना है। प्रत्येक शुक्रवार को प्रगति रिपोर्ट जिला पंचायत सरगुजा की आवास शाखा को प्रस्तुत करना है। हितग्राहियों को किस्त राशि प्राप्त कराने में बैंक सखी व रोजगार सहायक की मदद सुनिश्चित कराना। शौचालय निर्माण हेतु स्वच्छ भारत मिशन से 12,000 रुपए की अतिरिक्त राशि दिलाना और मनरेगा से 95 मानव दिवस सुनिश्चित कराना है।
कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि जिले के सभी पात्र हितग्राहियों को निर्धारित समय सीमा में पक्का मकान उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि पीएम आवास निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।