17 December 2025
कड़ाके की ठण्ड से जरुरतमंदो को राहत दिलाने एसएसपी राजेश अग्रवाल का मानवीय कदम….. जिले मे जरुरतमंदो एवं असहाय व्यक्तियों को मिलेगा निशुल्क कम्बल
ख़बर जरा हटके पहल मौसम राज्य

कड़ाके की ठण्ड से जरुरतमंदो को राहत दिलाने एसएसपी राजेश अग्रवाल का मानवीय कदम….. जिले मे जरुरतमंदो एवं असहाय व्यक्तियों को मिलेगा निशुल्क कम्बल

Sarguja express

अंबिकापुर….कड़ाके की ठंड एवं शीतलाहर की चपेट मे है, इस बीच शहर का तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, बढ़ते हुए ठण्ड एवं शीतलहर को संज्ञान मे लेकर जरुरतमंदो एवं असहाय व्यक्तियों को ठण्ड से राहत दिलाने  जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) ने एक सराहनीय और मानवीय पहल की है। ज़रूरतमंद नागरिकों को भीषण शीत लहर से बचाने निःशुल्क कंबल वितरण की पहल की गई है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने ​जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने साथ नाइट पेट्रोलिंग (रात्रि गश्त) के दौरान कम से कम 10-10 कंबल रखे एवं थाना/चौकी प्रभारियों के देखरेख मे रात्रि गश्त करने वाली पार्टियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वे सड़कों पर या खुले स्थानों पर मौजूद असहाय और ज़रूरतमंद लोगों को ढूंढकर उन्हें तुरंत कंबल उपलब्ध कराएँ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अंबिकापुर जिले का कोई भी व्यक्ति अत्यधिक ठंड से प्रभावित न हो और उसे सुरक्षित आश्रय मिल सके।
इस मानवीय कार्य के तहत वितरित किए जाने वाले कंबलों का संपूर्ण खर्च स्वयं एसएसपी सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल वहन करेंगे, जो जिले के नागरिकों जरुरतमंदो एवं असहाय व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है इस कदम से सरगुजा पुलिस एवं नागरिकों के मध्य परस्पर मित्रवत सम्बन्ध एवं नागरिकों से जुड़ाव स्थापित किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *