22 November 2024
कई बार मौत को दे चुके थे मात,,,इस बार नियति को कुछ और ही मंजूर था,,,हंसमुख व मिलनसार क्षवि के धनी गंगा की मौत को लेकर नगरवासी स्तब्ध
हादसा राज्य

कई बार मौत को दे चुके थे मात,,,इस बार नियति को कुछ और ही मंजूर था,,,हंसमुख व मिलनसार क्षवि के धनी गंगा की मौत को लेकर नगरवासी स्तब्ध

बगीचा के पास सड़क हादसे में कांग्रेस पार्षद की मौत,पत्नी व बेटा गंभीर

बिश्रामपुर। नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक चार के पार्षद व कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा रवि की रविवार तड़के एन एच 43 में बगीचा थाना क्षेत्र के गोधा के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।जबकि वाहन में सवार गंगा रवि की पत्नी, पुत्र समेत एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हुए है जिन्हे स्थानीय पुलिस की मदद से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।घटना से आईटीआई कॉलोनी में शोक व मातम का माहौल निर्मित हो गया है।बताया गया की पार्षद गंगा रवि 45 वर्ष अपने मारुति आर्टिगा कार सीजी 29 ए 3202 से पुत्र के इलाज के सिलसिले में रांची जा रहे थे । कार में उनकी पत्नी,पुत्र व एक अन्य रिश्तेदार सवार होकर मध्यरात्रि एक बजे घर से निकले थे।बताया जाता है की बगीचा थाना क्षेत्र के गोधा के पास उनकी कार घने कोहरे के कारण सड़क किनारे उतर पेड़ से जा टकराई ।हादसे में कार खुद ड्राइव कर रहे गंगा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी का कंधा व बच्चे का पैर फैक्चर हो गया है वही कार  में सवार रिश्तेदार तिलकधारी उर्फ लाला को भी चोटे  आई है।घटना तड़के 3.30 बजे भोर की बताई गई है।घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।वही पार्षद गंगा के शव को पीएम पंचनामा उपरांत बिश्रामपुर लाया गया जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।पार्षद गंगा के एक पुत्र व एक पुत्री है। हंसमुख व मिलनसार क्षवि के धनी गंगा की मौत को लेकर नगरवासी स्तब्ध है।

कई बार मौत को दे चुके थे मात,,

बता दें की सड़क हादसे में गंगा रवि की आज मौत हो गई।पूर्व में  गंगा रवि कई बार मौत को मात दे सकुशल बच गए लेकिन इस बार नियति को कुछ और ही मंजूर था।इस बार के हादसे में उनकी दुखद मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *