19 September 2025
एनएचएम कर्मियों ने निकाली चुनरी-यात्रा, दीप जलाकर की पूजाः सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना, एक दिन पहले दिया था सामूहिक इस्तीफा
ख़बर जरा हटके देश मांग राज्य विरोध स्वास्थ

एनएचएम कर्मियों ने निकाली चुनरी-यात्रा, दीप जलाकर की पूजाः सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना, एक दिन पहले दिया था सामूहिक इस्तीफा

Sarguja express…..

अंबिकापुर. सरगुजा में नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 दिनों से आंदोलन कर रहे एनएचएम कर्मियों ने मंगलवार को चुनरी यात्रा निकाली। 240 फुट चुनरी के साथ निकाली गई यात्रा महामाया मंदिर पहुंची, जहां एनएचएम कर्मियों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए पूजा-अर्चना की और दीप जलाए। जिले के 500 से अधिक कर्मचारियों ने सोमवार को सीएमएचओ को सामूहिक इस्तीफा सौंपा था। इनमें डॉक्टर, नर्स, टेक्नीशियन और अन्य
कर्मचारी शामिल हैं। एनएचएम के कर्मचारी कई साल से हॉस्पिटलों में सेवाएं दे रहे हैं, जिन्हें समान काम के बावजूद नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन, भत्ता और सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। प्रदेशभर में जारी एनएचएम कार्यकर्ता आंदोलन के साथ लगातार प्रदर्शन भी कर रहे हैं। कर्मचारियों को बर्खास्त करने की चेतावनी देते हुए उन्हें काम पर लौटने का आदेश दे दिया गया है, लेकिन वे काम पर लौटने तैयार नहीं हैं।

एनएचएम कार्यकर्ताओं ने 240 मीटर चुनरी के साथ धरना स्थल से रैली निकाली। चुनरी यात्रा महामाया मंदिर पहुंची, जहां एनएचएम कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए पूजा की और दीप प्रज्जवलित किया। दीप से महामाया मंदिर प्रांगण में ‘एनएचएम और ‘नियमितीकरण’ लिखा।

सरगुजा में आंदोलन में शामिल करीब 500 से अधिक एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को ही अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। एनएचएम कार्यकर्ताओं ने रोटियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे एनएचएम कर्मचारियों ने रोटी के साथ सम्मान मांगते हुए प्रदर्शन किया।

मांगें पूरी होने पर ही समाप्त करेंगे आंदोलन

सरगुजा में मेडिकल कॉलेज सहित सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं एनएचएम के डॉक्टर, नर्स और टेक्नीशियनों के भरोसे हैं। एनएचएम कर्मियों के हड़ताल में चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं।

सीएचओ संघ की जिलाध्यक्ष योगिता ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अब तक हमारी मांगें नहीं सुनी है। सरकार ने कुछ भी लिखित में नहीं दिया है। जिन पांच मांगों को पूरा करने और समिति बनाने की बात कर रहे हैं, वे लिखित में दें। मांगें माने जाने के बाद ही एनएचएम कर्मी सेवा में लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *