अंबिकापुर। नगर के नवागढ़ वार्ड क्रमांक 40 में रिंग रोड स्थित हर सागर तालाब के पास आकाशीय बिजली गिरने से खराब हो चुके ट्रांसफार्मर के कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था। ऊर्जा मंत्री टी एस सिंह देव की अनुशंसा एवं श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद की पहल के साथ-साथ वार्ड पार्षद फौजिया बाबर इदरिसी के निरंतर प्रयास से आखिरकार आज दूसरा ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया गया। पूर्व में लगे ट्रांसफार्मर में लोड कम होने के कारण लोगों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना भी करना पड़ता था, परंतु आज लगाए गए ट्रांसफार्मर में लोड को भी बढ़ा दिया गया है, जिससे वार्ड वासियों को लो वोल्टेज का सामना नहीं करना पड़ेगा। ट्रांसफार्मर लग जाने से वार्ड वासियों में खुशी का माहौल है। ट्रांसफार्मर लगाते दौरान मोहम्मद बाबर, कैलाश, बूटन राम, शमशाद ,मकबूल, मंजूर आलम सहित वार्ड के भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
आदेश
राज्य
सौगात
उपमुख्यमंत्री सिंहदेव के निर्देश पर लगाया गया नया ट्रांसफार्मर,श्रम कल्याण आयोग के अध्यक्ष शफी अहमद ने की पहल…वार्ड पार्षद फौजिया बाबर इदरिसी के निरंतर प्रयास से आखिरकार मिली बिजली…गाज गिरने से खराब हो गया था ट्रांसफार्मर…अब लो वोल्टेज से भी मिलेगी निजात
- by Chief editor Deepak sarathe
- 1 August 2023
- 0 Comments
- 367 Views

Related Post
अंबिकापुर मे दिनदहाड़े चाकूबाजी से दहशत, चाय-सिगरेट दुकान
24 January 2026
सरगुजा की डॉ. विश्वासी एक्का को मिला प्रथम
23 January 2026
सरगुजा के इस क्षेत्र में चौराहे पर तांत्रिक
21 January 2026
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में गूंजेगी अंबिकापुर की
21 January 2026
सरगुजा में शिक्षा नवाचार की नई शुरुआत: स्कूलों
20 January 2026
