शराब का सेवन कर हुडदंग करने वालों पर सादी वर्दी में पुलिस रखेगी पैनी नजर….8 सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से भी लोगों पर रहेगी नजर
पुलिस कंट्रोल रूम में पृथक से हेल्पलाइन बनाया गया है जो आम जनता की शिकायतों पर तत्काल फायर ब्रिगेड एसडीआरएफ एवं अस्पताल को अलर्ट करेगी
अंबिकापुर.सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु कड़ी पुलिस व्यवस्था का इंतजाम किया गया है, जिससे शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर विशेष नजर रहेगी, इसके अलावा सीसीटीव्ही कैमरा के माध्यम से भी लोगों पर नजर रखी जायेगी। होली त्यौहार के अवसर पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल मौजूद रहेगी, एवं शहर के आंतरिक एवं बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर असमाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगी। खासकर शराब पीकर हुड़दंगबाजी करने वालों पर विशेष नजर रखी जायेगी।
इसके अलावा यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के विरूद्व भी कार्यवाही की जायेगी जैसे तीन सवारी वाहन चालन, मोबाईल का उपयोग कर वाहन चालन, नाबालिक बच्चों के द्वारा वाहन चालन, खतरनाक तरीके से वाहन चालन इत्यादि के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।
होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु 01 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, 01 नगर पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु आईपीएस), 03 एसडीओपी, 18 निरीक्षक, 19 उपनिरीक्षक, 41 सहायक उपनिरीक्षक, 65 प्रधान आरक्षक, 11 पुलिस कार्यालय बल, 04 महिला प्रधान आरक्षक, 334 आरक्षक, 17 महिला आरक्षक एवं 53 नगर सैनिक का बल तैनात किये जा रहे हैं।
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में हेल्पलाइन पुलिस कंट्रोल रूम में रहेगा,,पुलिस कण्ट्रोल रूम अम्बिकापुर 100, 9479193599, थाना प्रभारी कोतवाली 9479193508, थाना प्रभारी गांधीनगर 9479193509, थाना मणीपुर 9479191731 की सम्पर्क नम्बर जारी की जा रही है, इसके माध्यम से पुलिस को सूचित किया जा सकेगा।