Sarguja express….
उदयपुर। मेन मार्केट उदयपुर की विद्या दीप किताब दुकान व गीतावॉच सहित डांडगांव की दुकान में एक महीने में पांच बार की चोरी मामले में उदयपुर पुलिस पांच नाबालिक युवकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
थाना क्षेत्र उदयपुर में बीते दो दुकान विद्या दीप किताब दुकान व गीतावॉच सहित डांडगांव की चोरी से लोगों को हैरान कर रखा था, इसलिए क्योंकि तीनों दुकान में चोरी छत के ऊपर सिट उखाड़कर हुई थी। दोनों दुकानों में जून और जुलाई के महीने में चोरी हुई। चोरी के बाद दुकान संचालक देवेंद्र सिंह भदोरिया व ठाकुर प्रसाद यादव ने उदयपुर थाने में मामले के रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उदयपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह ने टीम गठित कर आसपास में गस्ती करना शुरू किया. इस निगरानी में ही पुलिस के टीम ने थाना से 500 मीटर दूर के गांव से गुरुवार को 5 नाबालिगो से पूछताछ की. इस दौरान उन सभी नाबालिकों ने सिलसिले वार चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
उदयपुर मार्केट में निरंतर चोरी से इन नाबालिक चोरों ने पुलिस को भी चुनौती दे दिया, सिलसिले वार की चोरी से आसपास की दुकानदार सहमे हुए थे। चोरी की इस मामले को पुलिस पर्दाफाश किया तब सब हैरान हो गए क्योंकि यह चोरी करने वाला कोई आदतन कर नहीं बल्कि 10 से 15 साल के नाबालिक बच्चे निकले। इन नाबालिक बच्चों में कुछ लोग स्कूल में पढ़ाई भी करते हैं।
चोरी का कुछ सामान पुलिस ने जप्त किया –
विद्या दीप किताब दुकान में काफी पुस्तक, खिलौने, स्टम बैट, सहित अन्य सामग्री की चोरी हुई थी यहां 2 लाख से अधिक की चोरी हुई। इसमें कुछ सामान पुलिस ने जप्त की वहीं गीता वॉच की दुकान में टॉर्च, घड़ी, मोबाइल सहित अन्य सामग्री करीब 20000 हजार से अधिक की चोरी की। इसके साथ डांडगांव की जूते दुकान में भी चोरी हुई थी। थाना प्रभारी से शिशिरकांत सिंह ने बताया चोरी करने वाले नाबालिक युवकों की उम्र 10 से 15 साल के बीच है उनकी पूरी डिटेल खंगाल रहे हैं। इन पांचो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर रहे हैं।