25 January 2026
उचित मूल्य दुकानों में गबन का मामला: दो और आरोपी गिरफ्तार, सभी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर
कार्रवाई क्राइम राज्य

उचित मूल्य दुकानों में गबन का मामला: दो और आरोपी गिरफ्तार, सभी भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

Sarguja express

अम्बिकापुर । जिले के घुटरापारा क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न गबन के बहुचर्चित मामले में पुलिस ने दो अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस प्रकरण में तीन आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। मामले में कुल 64 लाख 94 हजार रुपये से अधिक के खाद्यान्न गबन का खुलासा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहायक कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा अम्बिकापुर शिव कुमार मिश्रा द्वारा 7 अक्टूबर 2025 को थाना कोतवाली अम्बिकापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि सहायक खाद्य अधिकारी अम्बिकापुर (ग्रामीण) के साथ मिलकर जनकल्याण खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्ता सेवा सहकारी समिति, घुटरापारा के माध्यम से संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 391001071, 391001029 एवं 391001054 की संयुक्त जांच की गई। जांच में सितंबर 2022 से 31 मार्च 2024 के बीच चावल, शक्कर एवं चना की भारी कमी पाई गई।

जांच के दौरान सामने आया कि तीनों दुकानों में कुल 1631.29 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर एवं 48.34 क्विंटल चना, जिसकी कुल कीमत 64,94,120.67 रुपये है, का गबन किया गया। इस गबन के लिए दुकानों के संचालक अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी एवं सैफ अली को जिम्मेदार पाया गया।

पुलिस ने इस मामले में धारा 420, 409, 120-बी भा.दं.सं. एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध किया। विवेचना के दौरान सुनिता पैकरा, मुकेश यादव एवं फरहान सिद्दीकी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था।
23 दिसंबर 2025 को पुलिस को फरार आरोपी पवन सिंह एवं सैफ अली के छुपे होने की सूचना मिली, जिस पर घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की विवेचना कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *