4 November 2025
ईद मिलादुन्नबी…प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से आपसी भाईचारे व सदभावना मे सहभागी सभी का कमेटी ने जताया आभार
आयोजन बैठक राज्य

ईद मिलादुन्नबी…प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से आपसी भाईचारे व सदभावना मे सहभागी सभी का कमेटी ने जताया आभार

Sarguja express……

अंबिकापुर / सीरतुन्नबी नबी कमेटी अंबिकापुर की एक बैठक कमेटी के संरक्षक रहमत खान की अध्यक्षता में मोमिनपुरा में संपन्न हुई। बैठक में कमेटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित किए गए कार्यक्रमो की समीक्षा की गई और उन सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया. जिन्होंने प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से आपसी भाईचारे व सदभावना को बढ़ावा देने वाले, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं तथा युवाओं को  प्रोत्साहित करने वाले विशाल गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने  में अपनी अपनी  सहभागिता दर्ज कराई। बैठक में कमेटी अध्यक्ष जमाल खान ने सर्वप्रथम अल्लाह के प्रति शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि शहर के तेरह  मदरसा मस्जिद को संचालित करने वाली कमेटी के ओहदेदारों ने पूरी सक्रियता से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया और अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को आगाज दिया। श्री खान ने  कहा कि वे दिल की गहराइयों से अपने तमाम मेहमान-ए-गिरामी, बुज़ुर्गों, उलेमा-ए-किराम, नौजवान भाइयों और प्यारे बच्चों का तहेदिल से शुक्रगुज़ार हैं जिन्होंने  सबके नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के शान्ति, अहिंसा और मानवता की सेवा के संदेश को प्रकट करने के लिये अपने जज्बे  और भावनाओं का पूरी शिद्दत के साथ इजहार किया और कार्यक्रम में शामिल हुए.।बैठक में कमेटी के सचिव फैजान अहमद ने  सीरतुन्नबी कमेटी के तमाम जिम्मेदार साथियों का शुक्रिया अदा करते हुये कहा कि कमेटी का प्रत्येक सदस्य और पदाधिकारी ने मेहनत और लगन से इस प्रोग्राम को सजाया,संवारा और बेहतरीन इंतेज़ाम किया वे प्रशंसा व सराहना के पात्र हैं। कमेटी के कोषाध्यक्ष पार्षद बाबर इदरीशी ने
शहर के सभी अजीज़ों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया, जिनकी दुआओं और आर्थिक सहयोग से यह प्रोग्राम बहुत ही अच्छे अंदाज़ में मुकम्मल हुआ। उन्होंने कहा कि दुआ करता हूँ कि अल्लाहताला हमें इसी तरह मिलजुल कर, मोहब्बत और भाईचारे के साथ दिनी और सामाजिक कामों को आगे बढ़ाने की तौफीक  अता फरमाए। बैठक में कमेटी के उपाध्यक्ष नियाजउद्दीन खान निक्की ने जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, विशेषकर यातायात पुलिस, नगर पालिक निगम तथा उन तमाम अमले के अधिकारी व कर्मचारियों एंव मीडिया के साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।  इस बैठक में कमेटी उपाध्यक्ष इरशाद पिंटू खान, महासचिव सनउवर हुसैन और कार्यकारिणी  सदस्य अनवर खान, वसीम राजा सोनू,दुलारे, गुलाब खान,तौसीफ,  इंजीनियर सलमान,ईशान, मोईन अंसारी,सद्दाम खान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *