21 December 2024
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा गिरीश चंदेल ने किया दो दिवसीय किसान मेले का किया समापन
आयोजन कृषि राज्य

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा गिरीश चंदेल ने किया दो दिवसीय किसान मेले का किया समापन

अंबिकापुर। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अम्बिकापुर में छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायटी, रायपुर एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तकनीकी सहयोग से आयोजित दो दिवसीय नवाचार, किसान मेला एवं प्रदर्शनी ‘‘अंकुरण’’ का आयोजन दिनांक 11-12 मार्च को किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय कृषि मंत्री  राम विचार नेताम छ.ग. शासन, अंबिकापुर विधायक  राजेश अग्रवाल, लुन्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज तथा प्रतापपुर विधायक श्रीमती शंकुतला पोर्ते विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

आज प्रदेश स्तरीय नवाचार किसान मेला एवं प्रदर्शनी में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के माननीय कुलपति महोदय डॉ. गिरीश चंदेल, संचालक अनुसन्धान सेवाएं डॉ. विवेक त्रिपाठी, संचालक विस्तार सेवाएं डॉ. अजय वर्मा, राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अम्बिकापुर के अधिष्ठाता डॉ. एस.के.सिन्हा, विभिन्न कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता, विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक, विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति में प्रदर्शनी स्थल का निरिक्षण किया गया तथा माननीय कुलपति महोदय के द्वारा विभिन्न स्टॉल प्रभारी-अधिकारीयो को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भी दिया गया l जिसमे इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, विभिन्न विभागों- नाबार्ड द्वारा संचालित उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूहों, जैव प्रोधोगिकी विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग विभिन्न ट्रेक्टर कंपनियों एवं बीज कंपनियों द्वारा स्टॉल के माध्यम से नवाचार का प्रदर्शनी के माध्यम से सरगुजा क्षेत्र के किसानों एवं आम जनों को दिखाया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *