8 September 2024
आमनागरिक रहें सतर्क…ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन में संदिग्ध गतिविधि की आशंका पर दर्ज करवाये शिकायत…साइबर ठगी की घटनाओ पर प्रभावी रोक एवं नियंत्रण हेतु एसपी सरगुजा ने आमनागरिकों से जारी की अपील
अपील क्राइम जागरूकता राज्य

आमनागरिक रहें सतर्क…ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन में संदिग्ध गतिविधि की आशंका पर दर्ज करवाये शिकायत…साइबर ठगी की घटनाओ पर प्रभावी रोक एवं नियंत्रण हेतु एसपी सरगुजा ने आमनागरिकों से जारी की अपील

अम्बिकापुर।आमनागरिकों कों साइबर ठगी के नये नये तरीको से जागरूक कर ठगी की घटनाओ कों नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक सरगुजा योगेश पटेल द्वारा अपील जारी की गई हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा साइबर ठगी के नये तरीकों और उनसे बचाव हेतु आमनागरिकों कों सतर्क रहने एवं साइबर ठगी से बचने के विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय पर अपील के माध्यम से आवश्यक जानकारी साझा किया गया हैं।

एटीएम कार्ड बदलकर की जाने वाली धोखाधड़ी में आरोपियों द्वारा गार्ड रहित एटीएम में प्रवेश कर एटीएम से पैसा आहरित कर रहे व्यक्तियों को झांसे में लेकर उन्हें पैसा आहरण करने में सहयोग देने के बहाने से उन्हें प्रभावित कर उनके एटीएम कार्ड को बदल लेते हैं एवं इसी बीच ध्यान भटका कर उनके एटीएम पिन भी चुरा/देख लेते हैं, और उसके बदले उसी रंग का किसी अन्य बैंक के एटीएम को उन्हें बदल कर दे दिया जाता हैं एवं आरोपियों द्वारा अन्य दूरदराज के एटीएम मे जाकर नगद राशी आहरित कर लिया जाता हैं, ऐसे मामलो से बचने के लिए आमनागरिक गार्ड वाले एटीएम में नगदी निकालने का प्रयास करें, एटीएम कार्ड उपयोग करने के बाद अपनी एटीएम कार्ड की पहचान कर वापस रखना आवश्यक रूप से ध्यान रखे।
इस प्रकार की साइबर ठगी के मामलो में साइबर ठगों द्वारा खाते की केवाईसी/पहचान पत्र सम्बन्धी दस्तावेज अधतन नही होने की बात बोलकर एटीएम कार्ड कों अस्थाई रूप से बंद करने की जानकारी प्रदान करते हैं, साथ ही ग्राहक कों झांसे में लेकर ऑनलाइन केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एटीएम कार्ड के सीवीवी नंबर एवं कार्ड नंबर की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन साइबर ठगी की घटना कों अंजाम देते हैं, ऐसे मामलो से बचने के लिए अपने खाते से सम्बंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी भी अन्य व्यक्ति कों ना देवे।

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर खाता सम्बन्धी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर की जाने वाली धोखाधड़ी में साइबर ठगों द्वारा आपके खाते से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन व्हाट्सअप कॉल कर खाता ब्लॉक होने की जानकारी दी जाती हैं, खाता ब्लॉक होने से रोकने के लिए कई प्रकार की निजी एवं खाता सम्बन्धी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर साइबर ठगी की घटना कों अंजाम देते हैं, ऐसे मामलो से बचने एवं घटना की सत्यता जानने के लिए सम्बंधित बैंक जाकर ही जानकारी प्राप्त करें।
फर्जी ऑनलाइन ऐप डाउनलोड कराकर की जाने वाली धोखाधड़ी में साइबर ठगों द्वारा व्यक्तियों के खाते से रकम निकासी करने के लिए कई प्रकार के ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करवाया जाता हैं, ऑनलाइन डाउनलोड ऐप का प्रयोग कर आपके निजी जानकारियों के माध्यम से साइबर ठगी की घटना कों अंजाम दिया जाता हैं, ऐसे मामलो से बचने के लिए किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ऐप डाउनलोड करने से बचे।
सोशल मीडिया साईट का एक्सेस प्राप्त कर फर्जी पहचान बताकर नजदीकी पहचान एवं रिश्तेदारो से की जाने वाली ठगी में साइबर ठगों द्वारा फर्जी लिंक भेजकर व्यक्तियों का सोशल मीडिया साईट का एक्सेस प्राप्त कर पहचान वाले व्यक्तियों एवं रिश्तेदारो कों उक्त व्यक्ति के पहचान एवं सोशल मीडिया साईट का उपयोग कर किसी परेशानी में फसने की जानकारी देकर खाते में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफ़र करने की मांग की जाती हैं ऐसे मामलो से बचने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट कों लॉक रखे, अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार ना करें, साथ ही अपने नजदीकी रिश्तेदारो या जानपहचान के व्यक्तियो द्वारा सोशल मीडिया के जरिये पैसे मांगने पर पहले उक्त व्यक्ति से स्वयं बात करें, बिना सम्पर्क किसी भी प्रकार का ऑनलाइन वित्तीय लेनदेन ना करें।
क्रेडिट कार्ड की सेवा बंद करने के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी में साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड की जारी सेवाओं कों बंद करने की बात क्रेडिट कार्ड धारको कों बताई जाती हैं, क्रेडिट कार्ड की सेवाओं कों बंद करने ऐवज में खाता सम्बन्धी जानकारी प्राप्त कर ठगी की घटना कारित की जाती हैं, ऐसे मामलो से बचने के लिए किसी भी बैंक सम्बन्धी सेवाओं के चालू या बंद कराने के लिए सिर्फ बैंक के शाखा जाकर ही अन्य जानकारिया प्रस्तुत करें, किसी अनजान व्यक्तियों के झांसे में ना आए। ओएलएक्स एवं अन्य क्रय विक्रय वाले ऐप से की जाने वाली धोखाधड़ी में साइबर ठगों द्वारा ओएलएक्स एवं अन्य क्रय विक्रय वाले ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सस्ते दर पर किसी महंगी वस्तु कों विक्रय करने का विज्ञापन दिया जाता हैं, सस्ते दर के लालच में आकर व्यक्ति अनजान नम्बरो पर प्रोसेसिंग फीस, रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर नगदी रकम की ठगी कर ली जाती हैं, ऐसे मामलो से बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से क्रय विक्रय करने से पूर्व जांच करना सुनिश्चित करें, बिना जान पहचान किसी भी प्रकार की नगदी लेनदेन ना करें, साथ ही विक्रय करने के मामलो में बिना पैसा प्राप्त किये सामान ना देवे।

कौन बनेगा करोड़पति में राशि जीतने का झांसा

ऐसे मामलो में साइबर ठगों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों कों कौन बनेगा करोड़पति सहित मीशो शॉपिंग ऐप का प्राइज लेटर भेजकर भारी भरकम नगदी पैसा जीतने की जानकारी दी जाती हैं, प्राइज मनी कों लेने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस, प्रोसेसिंग फीस, कुरियर फीस एवं लेट फीस के नाम पर लाखो की धोखाधड़ी की जाती हैं, ऐसे मामलो से बचने के लिए आमनागरिक ध्यान रखे ऐसे प्रतिष्ठित कंपनियों के नाम पर फर्जी लेटर भेज कर ठगी करने का प्रयास किया जाता हैं।

आपत्तिजनक फोटो/विडिओ वायरल करने की धमकी देकर धोखाधड़ी

साइबर ठगी के ऐसे मामलो में सैक्स्टॉर्शन के जरिये व्यक्तियों कों ब्लैकमेल कर नगदी रकम ठगी की घटना कारित की जाती हैं, साइबर ठगों द्वारा सोशल मीडिया के जरिये या व्हाट्सप्प के माध्यम से विडिओ कॉल कर व्यक्तियों का फोटो/विडिओ प्राप्त कर ली जाती हैं उसे एडिटिंग के माध्यम से आपत्तिजनक रूप देकर उक्त व्यक्ति के परिवारजनों एवं अन्य परिचित कों आपत्तिजनक विडिओ भेजकर ब्लैकमेल कर ठगी का प्रयास किया जाता हैं, कई मामलो में फर्जी पुलिस अधिकारियो द्वारा भी व्यक्ति कों कॉल कर केस में फ़साने की धमकी देकर ठगी की घटना कों अंजाम दिया जाता हैं।ऐसे मामलो से बचने के लिए अनजान विडिओ/वॉइस कॉल के अनुरोध कों स्वीकार ना करें, फर्जी पुलिस अधिकारियो के फ़ोन आने पर घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाना अथवा साइबर सेल में प्रदान करें।

बच्चों कों किसी अपराध में फंसे होने की जानकारी देकर अभिभावकों से की जाने वाली ठगी

साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया तरीका सामने आया है, जिसमें ठग बाहर पढ़ने गए बच्चों के सम्बन्ध मे कई जानकारिया इकठ्ठी कर अभिभावकों कों फ़ोन कर बच्चों कों किसी पुलिस केस मे फसने अथवा बच्चों का एक्सीडेंट होने के नाम पर बच्चों का नाम इस्तेमाल करके अभिभावकों कों भावनात्मक धमकी देकर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से भारी भरकम रकम ठगी करने का प्रयास कर रहे है, ऐसे अनजाने कॉल एवं ठगों से सतर्क रहने की आवश्यकता हैं, किसी भी अपरिचित व्यक्ति कों ऑनलाइन रकम लेन देन करने से पहले बच्चे से सम्पर्क कर घटना की जानकारी प्राप्त करें, बच्चों से सम्पर्क ना हो पाये तो नजदीकी थाना/चौकी मे अपनी शिकायत दर्ज करवाये, एवं पुलिस सहायता प्राप्त करें ठग भावनात्मक धमकी देकर ठगी का प्रयास करते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *