26 January 2026
आफत की सड़क….. जगन्नाथपुर खुली खदान के बाहर सड़क की बदहाल स्थिति और पार्किंग को लेकर धरना बुधवार को
प्रशासन बड़ी खबर मांग राज्य विरोध समस्या सूचना

आफत की सड़क….. जगन्नाथपुर खुली खदान के बाहर सड़क की बदहाल स्थिति और पार्किंग को लेकर धरना बुधवार को

Sarguja express…..

प्रतापपुर के सामाजिक कार्यकर्ता ने कलेक्टर के नाम एसडीएम प्रतापपुर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापपुर/। प्रतापपुर अंबिकापुर मार्ग में जगन्नाथपुर खुली खदान के बाहर सड़क की नाजुक स्थिति और अनियंत्रित पार्किंग के विरोध में एक दिवसीय धरना बुधवार को आयोजित किया गया है।धरना एसडीएम कार्यालय के बाहर होगा जिसके लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मित्तल ने कलेक्टर सूरजपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि कोयला खदान के बाहर गोहगड़ नाला से लेकर पम्पापुर चौक तक सड़क की स्थिति खराब है,सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में ट्रकों का जमावड़ा रहता है जो खदान के कारण है।सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि इन स्थितियों के कारण आम लोगों का चलना मुश्किल है,आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।स्थिति इस तरह की है कि यह सड़क आम लोगों के लिए नहीं बल्कि एसईसीएल की निजी संपत्ति बन गई है। आम लोगों को परेशानी की बातें कई बार सामने आ चुकीं,आंदोलन की चेतावनी दी जा चुकी है लेकिन इनका असर न एसईसीएल पर पड़ रहा है और नहीं जिला प्रशासन पर।आंदोलन की चेतावनी के बाद केवल एसईसीएल द्वारा थोड़ी बहुत स्थिति सुधारने का दिखावा किया जाता है लेकिन आम लोगों को राहत नहीं मिलती।उन्होंने बताया कि महान पूल के साथ सड़क की स्थिति सुधारने कई बार आश्वासन दिए गए, अनियंत्रित पार्किंग को लेकर कहा गया कि महान दो कोयला खदान क्षेत्र से गाड़ियां खदान के अंदर घुसेगी।बारिश के बाद पूल सड़क निर्माण इसके लिए कराने की लिखित जानकारी एसडीएम कार्यकाल में बैठक के दौरान दी गई लेकिन एसईसीएल द्वारा कराया कुछ नहीं गया। उन्होंने बताया कि इनके द्वारा बार बार झूठे आश्वासन और आम लोगों की तकलीफों को देखते हुए एक दिन का धरना प्रदर्शन करने कलेक्टर सूरजपुर के नाम ज्ञापन सौंपा है जो बुधवार को एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर के बाहर होगा।उन्होंने आम नागरिकों से भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है ताकि एसईसीएल की मनमर्जी पर लगाम लग सके।

ज्ञापन के बाद हटाया टीलेनुमा उभारों को…

 

खदान के सामने एक किलोमीटर से ज्यादा सड़क में टीलेनुमा उभार बन गए थे जो कोयले के डस्ट के कारण थे।इनकी वजह से इस सड़क में गाड़ियां चलाना बहुत मुश्किल था।स्थिति को लेकर धरना प्रदर्शन के ज्ञापन के बाद शनिवार की सुबह एसईसीएल ने इन्हें हटवाया है।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव ने भी इस स्थिति को लेकर एसईसीएल के अधिकारियों को फटकार लगाई थी।

धरना प्रदर्शन में हाईस्कूल मैदान का अस्तित्व बचाने की मांग भी…

राकेश मित्तल ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन हाईस्कूल मैदान का अस्तित्व बचाने की मांग को लेकर भी है।उन्हें बताया कि प्रतापपुर के हाईस्कूल मैदान के अंदर गृह निर्माण मंडल द्वारा इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिससे इस महत्वपूर्ण खेल मैदान का अस्तित्व खतरे में आ गया है।यहां निर्माण नियम विरुद्ध भी हो रहा है,विभिन्न माध्यमों से इन्हें लेकर बातें सामने आई हैं।शिकायतें हुई हैं,कलेक्टर सूरजपुर को 10 नवम्बर को अनुविभाग स्तरीय जनदर्शन के माध्यम से शिकायत प्रेषित हुई थी जिसमें खेल मैदान का अस्तित्व बचाने के साथ नियम विरुद्ध निर्माण की जांच की मांग,पेड़ों की कटाई की जांच और बाउंड्री वॉल तोड़ने की जांच की मांग की गई थी लेकिन शिकायत में आज तक कोई जांच और कार्यवाही नहीं हुई,निर्माण काम भी बिना किसी रुकावट के चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *