आदर्श गौशाला देवगई में गौ वंश रखने की क्षमता 250, यहां 500 से अधिक गौ गांव वंश का हो रहा पालन पोषण ….सीमित संसाधनों में समिति लोगों के द्वारा विगत 10 वर्षों से गौ वंश की सेवा की जारी
रामानुजगंज। बलरामपुर रामानुजगंज जिले का इकलौता गौशाला, आदर्श गौशाला समिति देवगई में गौ वंश रखने की क्षमता 250 है परंतु यहां 500 से अधिक गौ गांव वंश का पालन पोषण किया जा रहा है सीमित संसाधनों में समिति लोगों के द्वारा विगत 10 वर्षों से गौ वंश की सेवा की जारी है।
गौरतलब है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले का इकलौता गौशाला आदर्श गौशाला समिति देवगई गौ भक्त आनंद चौबे एवं बद्री यादव, देव कुमार सिंह के नेतृत्व में संचालित हो रहा है। जब से यहां गौशाला का संचालन हो रहा है तब से ही यहां पर गौ वंश की संख्या क्षमता से अधिक ही रही है वर्तमान में तो स्थिति ऐसी हो गई है की क्षमता से दोगुना से अधिक गौ वंश यहां पर रह रहे हैं परंतु शासन की ओर से भी पर्याप्त सहायता नहीं मिल पा रहा है जिस कारण गौशाला के संचालन में काफी परेशानी हो रही है परंतु गौ भक्त आनंद चौबे बद्री यादव एवं देव कुमार सिंह के द्वारा किसी भी प्रकार से स्थानीय लोगों के सहयोग एवं स्वयं के व्यय से गौशाला का बेहतर संचालन किया जा रहा है।
5 एकड़ का आवश्यकता है 1 एकड़ में संचालित हो रहा है गौशाला
जिस प्रकार से यहां विगत 10 वर्षों से सेवा भाव से गौशाला का संचालन हो रहा है वर्तमान में मात्र एक एकड़ में गौशाला संचालित हो रहा है परंतु यहा गौशाला के लिए कम से कम 5 एकड़ भूमि चाहिए ताकि गौशाला का संचालन बेहतर तरीके से हो सके। गौ वंश के लिए जगह कम होने का गांव वंश को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।
गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने की थी प्रशंसा
आदर्श गौशाला समिति देवगई में 10 वर्षों में कई बार गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों का दौरा हुआ जिनके द्वारा हर बार आदर्श गौशाला समिति के कार्यों की जमकर प्रशंसा की यहां तक की कई बार उच्च अधिकारी एवं जिला प्रशासन के लोग भी गौशाला पहुंचे जिनके द्वारा गौशाला चलने वाले लोगों के सेवा भाव को देखकर प्रशंसा व्यक्त की।
शासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों एवं स्वयं के व्यय से गौशाला का संचालन
आदर्श गौशाला समिति के आनंद चौबे ने कहा की क्षमता ढाई सौ का है परंतु वर्तमान में 500 से अधिक यहां पर गौ वंश रह रहे है, शासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों एवं स्वयं के व्यय से गौशाला का संचालन हो रहा है
————
आदर्श गौशाला समिति के अध्यक्ष बद्री यादव ने कहा कि गौशाला का बेहतर से बेहतर संचालन हो सके या हम सब का प्रयास रहता है वर्तमान में ढाई सौ की क्षमता है परंतु 500 गौ वंश के लिए हम लोगों के द्वारा व्यवस्था बना दी गई है।