30 July 2025
अवैध संबंध की शंका और पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या… पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार… भेजा जेल
कार्रवाई क्राइम राज्य

अवैध संबंध की शंका और पुरानी रंजिश को लेकर युवक की हत्या… पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी को किया गिरफ्तार… भेजा जेल

Sarguja express….

लखनपुर….थाना क्षेत्र के रजपुरीकला पखनापारा में सनकी युवक ने पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से युवक की हत्या कर दी पुलिस ने चंद घंटे में आरोपी चिंटू राम प्रजापति पिता जगदीश प्रजापति उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल किया है। लखनपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी मनमोहन सिंह ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक मदन सिंह उसके घर में 5-6 वर्ष पूर्व रहकर पढ़ाई करता था इसके बाद वह अपने घर नेवार डांड जमदेई रहने लगा। बीच-बीच में अपने मामा के घर घूमने आया करता था। 28 जुलाई दिन मंगलवार रात 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी चिंटू राम प्रजापति ने लाठी डंडा से मदन सिंह के साथ मारपीट किया और सीने और पेट में चाकू मारकर हत्या हत्या कर दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने धारा 103 (1) BNS के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी युवक चिंटू राम प्रजापति को विरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी युवक ने बताया कि सोमवार की रात 8:00 से 9:00 की करीब गांव के ही लव कुमार के घर में शिव दर्शन ,चरण दास, दीपक दास, एवं मदन सिंह के साथ मिलकर शराब पी रहे थे इसी दौरान पुरानी रंजीश को लेकर मेरा मदन सिंह के साथ बहस चालू हो गया और मुझे शंका था कि मेरी बहन तारामणि के साथ मदन सिंह का अवैध संबंध था शराब पीने के दौरान मदन सिंह मेरी बहन के बारे में गलत सलत बात करने लगा मदन सिंह और आरोपी के बीच हाथा पाई शुरू हो गई जिससे वहां उपस्थित लव कुमार और शिवदर्शन के बीच बचाव कर लड़ाई छुड़वाए मौका पाकर मदन सिंह गली में आ गया। विद्युत पोल के पास रखे डंडे से मदन सिंह पर प्रहार कर दिया शिव दर्शन को बीच बचाव करने के दौरान कमर में चोट लग गया। जिसके बाद आरोपी गुस्से में घर गया और चाकू लेकर आया और मदन सिंह को बास झुरमुट के ईटभट्ठा के पास सीने में चाकूमार कर हत्या कर दी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए आरोपी युवक को विधिवत गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *