27 July 2025
अवैध प्रवासियों के पहचान हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, आधार कार्ड व दस्तावेज की चेकिंग
कार्रवाई क्राइम ख़बर जरा हटके जांच पहल राज्य

अवैध प्रवासियों के पहचान हेतु चलाया गया सघन चेकिंग अभियान, आधार कार्ड व दस्तावेज की चेकिंग

Sarguja express ……

अम्बिकापुर।अवैध प्रवासियों के पहचान हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा निवासियों के आधार कार्ड सहित अन्य पहचान पत्र दस्तावेज की चेकिंग की गई।
शहर के श्रीगढ़, नवागढ़, तकिया सहित अन्य संभावित स्थलों में 04 पुलिस टीम द्वारा लगभग 150 से अधिक मकानों में निवासरत् लोगों से पूछताछ की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन में जिले में मजबूत क़ानून व्यवस्था कायम रखने एवं आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में निचली बस्तियों, किरायेदारों एवं अंदरूनी कॉलोनियों में निवासरत् लोगों के बीच जाकर सघन जांच कर अवैध प्रवासियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त विधिसंगत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गंत 04 अलग-अलग पुलिस टीम तैयार कर शहर के श्रीगढ़, नवागढ़, तकिया सहित अन्य संभावित स्थलों में सघन जांच अभियान चलाया गया, अभियान अंतर्गत लगभग 20 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा उल्लेखित बस्तियों के मकानों में जाकर निवासरत लोगों से उनके पहचान पत्र लेकर जांच किये गए, आधार कार्ड, राशन कार्ड व अन्य पहचान पत्रों की भी जांच की गई, लगभग 150 मकानों में निवासरत् लगभग 400 से अधिक व्यक्तियों के पहचान पत्र के आवश्यक सत्यापन पश्चात निवासरत लोगों को अपने क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के निवास करने की सूचना तत्काल पुलिस को देने के हिदायत दी गई। जांच में अभी तक कोई भी संदिग्ध या अवैध प्रवासी की पहचान नहीं हुई है। सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध प्रवासियों की पहचान हेतु सघन जांच अभियान सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में चलाया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन एवं संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के आवश्यक कडे़ निर्देश भी दिए गए हैं। ताकि मजबूत क़ानून व्यवस्था कायम रखने एवं आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसी जा सके।
उपरोक्त अभियान में थाना प्रभारी कोतवाली मनीष सिंह परिहार, सउनि विनय सिंह, अभिषेक दुबे, देवनारायण यादव, मनोज सिंह, प्रआर रजनीकांत मिश्रा, सदरक लकड़ा, शत्रुधन सिंह, सुशांत यादव, अमरेश दास, ओमप्रकाश गुप्ता, एहसान फिरदौसी, सियम्बर, श्याम कुमार, जगेश्वर तिर्की, अमरेश सिंह, सैनिक दशरथ गुप्ता एवं थाना गांधीनगर से सउनि विपिन तिवारी, आरक्षक बृजेश राय, पवन यादव, प्रेमचंद राजवाडे़, महिला त्रिलोचनी राजवाडे़ इत्यादि सक्रिय रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *