31 January 2026
अभिभावक और विद्यार्थियों ने लिटिल मास्टर सेफ में स्वाद का लिया आनन्द… बच्चे बने स्वाद के सौदागर 
आयोजन ख़बर जरा हटके राज्य शिक्षा

अभिभावक और विद्यार्थियों ने लिटिल मास्टर सेफ में स्वाद का लिया आनन्द… बच्चे बने स्वाद के सौदागर 

Sarguja express


अम्बिकापुर। श्री साई बाबा डे बोर्डिंग स्कूल में रविवार को एलिस इन वंडरलैंड थीम पर आयोजित लिटिल मास्टर शेफ में विद्यार्थियों ने अभिभावकों संग व्यंजनों के स्वाद का आनन्द लिया। प्री प्राइमरी से कक्षा एक के विद्यार्थियों ने रोस्टिंग से भूजा बनाया तो डीप फ्राई से पुआ, ब्यायलिंग से टमाटर सूप तो पॉट कुकिंग से वेज विरयानी आकर्षण का केन्द्र रही। ग्रिलिंग से तैयार सैंडविच सभी को भा गया।

व्यंजनों की स्टॉल पर विशेष परिधान में सजे बच्चे अपने बनाये स्वादिष्ट पकवानों की विशेषता भी बताते रहे। बच्चों के लिए एक विशेष खेल भी रखा गया था जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने उत्साह से भाग लिया।

स्कूल की प्राचार्य प्राची गोयल ने बताया कि लिटिल मास्टर सेफ का उद्देश्य बच्चों में सेहत के साथ स्वाद और रचनात्मक प्रवृत्ति को बढ़ाना है।

लिटिल मास्टर सेफ के दौरान प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले, सचिव अजय कुमार इंगोले, सह प्रबंधक यशा इंगोले चैधरी, रेखा इंगोले, अलका इंगोले, श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव तथा सभी अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *