21 November 2024
अनोखी सोच संस्था ने किया वृक्षारोपण, सरगुजा सांसद भी रहे मौजूद …. सदस्यों ने ली शपथ शपथ… अपने घर के वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप के लिये पेड़ों की कटाई न कर प्रतीकात्मक रूप से पेड़ों की टहनियों का करेंगे इस्तेमाल
आयोजन अपील ख़बर जरा हटके जागरूकता पहल फैसला राज्य

अनोखी सोच संस्था ने किया वृक्षारोपण, सरगुजा सांसद भी रहे मौजूद …. सदस्यों ने ली शपथ शपथ… अपने घर के वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप के लिये पेड़ों की कटाई न कर प्रतीकात्मक रूप से पेड़ों की टहनियों का करेंगे इस्तेमाल

अम्बिकापुर ।17 जुलाई को ग्राम महावीरपुर में समाजसेवी संस्था अनोखी सोच द्वारा स्कूली बच्चों एवं सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज के साथ 300 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। जंगल प्रकृति के फेफड़े की तरह होते हैं, और इन्हीं से हमें पर्याप्त ऑक्सिजन, शुद्ध जलवायु एवं वर्षा की प्राप्ति होती है। जल, जंगल, जमीन के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्रतिबद्ध अनोखी सोच संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू ने इस दौरान सदस्यों को यह शपथ दिलाया कि कोई भी सदस्य अपने घर के वैवाहिक कार्यक्रम में मंडप के लिये पेड़ों की कटाई न करके प्रतीकात्मक रूप से पेड़ों की टहनियों का इस्तेमाल करेंगे, और भविष्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू के साथ अभय साहू, पंकज चौधरी, चंद्रप्रताप सिंह, रेहान आलम, विजय बंसल, राकेश शुक्ला, लालजी साहू, सुनील साहू, मुकेश सोनी, अमित जायसवाल, राहुल शुक्ला, विशाल साहू मोती दा सत्यम साहू निशांत प्रदीप साहू विजय , बनाफर,गुड्डू, पूनव , अंकित, मोनू , कार्तिके एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *