31 October 2025
‘अनोखी सोच’ संस्था द्वारा भव्य डांस ऑडिशन मे 25 ग्रुप्स ने किया शानदार प्रदर्शन, 15 प्रतिभागी पहुँचे सेमीफाइनल में
आयोजन डांस देश मनोरंजन राज्य

‘अनोखी सोच’ संस्था द्वारा भव्य डांस ऑडिशन मे 25 ग्रुप्स ने किया शानदार प्रदर्शन, 15 प्रतिभागी पहुँचे सेमीफाइनल में

Sarguja express…..

अंबिकापुर। अनोखी सोच संस्था के तत्वावधान में आयोजित ग्रुप डांस ऑडिशन कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और जोश के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर शहर के साथ-साथ अन्य राज्यों के विभिन्न शहरों के प्रतिभाशाली कलाकारों ने मंच पर अपनी शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में कुल 25 ग्रुप्स ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें पारंपरिक, बॉलीवुड, फ्यूजन और हिप-हॉप जैसे विविध रंग देखने को मिले। निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कर 15 प्रतिभागियों को सेमीफाइनल के लिए चयनित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम महिला महापौर श्रीमती मंजूषा भगत, सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी,मनोज कंसारी, इंदु गुप्ता,अर्चना सिंह थे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि – ‘ऐसे आयोजन न केवल बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को पहचान दिलाते हैं, बल्कि उन्हें समाज के मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद करते हैं।’

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अंजनी पांडेय, मो. शिफ्ते हसन,श्रीमती रवींद्र कौर,श्रीमती मीरा साहु,श्रीमती भारती वर्मा एवं इशनीत कौर अरोरा शामिल रही ।

आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहु, अभय साहु, लालजी साहु , दिनेश गर्ग,अनिल तिवारी,बनाफर राम,देव कुमार,अविनाश,तरुण साहु,चुनमुन,अनिल चौधरी,खुरम,मोनु,राहुल मुंडा,उत्तम,किशन एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए मिलकर कार्य किया और प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
<span;>आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक श्रृंखला का एक भाग है। इसमें सीनियर, जूनियर और ग्रुप डांस की अलग-अलग श्रेणियों में प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस श्रृंखला का ग्रैंड फिनाले 2 नवम्बर को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेमीफाइनल से चयनित प्रतिभागी फाइनल मंच पर अपना प्रदर्शन करेंगे। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में संस्था की ओर से सभी निर्णायकों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। अनोखी सोच संस्था लगातार समाज में कला, संस्कृति और सकारात्मक सोच के प्रसार के लिए कार्यरत है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से नई पीढ़ी को अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास व्यक्त करने का मंच प्रदान कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *