Sarguja express
प्रतापपुर…. 45000 लीटर डीजल से भरी टैंकर प्रतापपुर अंबिकापुर हाईवे बनारस मार्ग पोड़ी मोड टर्निंग के पास पलटने से जहां हड़कंप मच गया, वहीं डीजल से भरी टैंकर पलटने के कारण डीजल लूटने वालों में होड़ मच गई,
वाहन मुगलसराय से झारसुगुड़ा लखनपुर माइंस जा रही थी. टैंकर का ड्राइवर लाल साय यादव उम्र 30 वर्ष निवासी आजमनगर द्वारा वहां को काफी तेज रफ्तार में चलाया जा रहा था,जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
टैंकर के पलटते ही जैसे ही इस बात की भनक पौड़ी मोड सहित अगल-बगल के गांव सहित राहगीरों को मिली लोग आनन फानन में थाली गिलाश, लोटा,डिक्की, बाल्टी,ड्रम, प्लास्टिक थैली लेकर उक्त पलटे हुए टैंकर के पास में पहुंचकर जमकर डीजल की लूट का आतंक मचा दिया.
इस दौरान अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. डीजल लूट करने वाले आपस में खतरनाक ढंग से लड़ाई झगड़ा करते हुए डीजल लूटने लगे, टंकी का ढक्कन खोलने के कारण डीजल भी सड़क में पानी की तरह बहने लगा. महिला पुरुष बच्चे बूढ़े जवान नौजवान तथा आने जाने वाले राहगीर बस ट्रक ट्रैक्टर जिसने पाया उसने डीजल को लूट लिया. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.पुलिस के पहुंचने तक डीजल की लूट एवं लोगों में मारपीट की स्थिति बन गई।
गांव के लोग एक-एक व्यक्ति कोई 50 लीटर,100 लीटर 200 लीटर तो कोई 300 लीटर डीजल भर भर कर ले गए. देखते ही देखते पूरा टैंकर खाली हो गया,
मौके पर पहुंची पुलिस ए ए स आई हरिशंकर तिवारी, बजरंगी, प्रधान आरक्षक विनोद परीडा, नौशाद , अपील,प्रकाश साहू, सहित मौके पर पुलिस दलबल में पहुंची.
जहां माहौल को कंट्रोल करने सहित सुरक्षित करने के उद्देश्य से लोगों को हटाना प्रारंभ किया. जिस तरह से डीजल की लूट हो रही थी और सड़क पर पूरा डीजल गिरा हुआ था ऐसे में बड़ी घटना हो सकती थी. पुलिस ने किसी तरह स्थिति को कंट्रोल किया.