21 November 2025
अधिवक्ता और परिवार के साथ मारपीट का मामला…सर्व ब्राह्मण समाज ने कहा… 24 घंटे में अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दिन हेलीपैड पर ही ब्राह्मण समाज करेगा धरना-प्रदर्शन
बड़ी खबर क्राइम मांग मुलाकात राज्य विरोध शिकायत

अधिवक्ता और परिवार के साथ मारपीट का मामला…सर्व ब्राह्मण समाज ने कहा… 24 घंटे में अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दिन हेलीपैड पर ही ब्राह्मण समाज करेगा धरना-प्रदर्शन

Sarguja express…..

अंबिकापुर. आज सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा हवलदार संतोष कश्यप की गिरफ़्तारी एवं बर्खास्तगी की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया।

यह ज्ञापन उस गंभीर घटना के संदर्भ में दिया गया, जिसमें हवलदार संतोष कश्यप एवं उसके दो साथियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता तथा सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश तिवारी, उनकी धर्मपत्नी श्रीमति संध्या तिवारी एवं पुत्र राहुल तिवारी पर सुनियोजित एवं प्राणघातक हमला किया गया था। उक्त घटना से पूरा शहर, समाज और आमजन में व्यापक आक्रोश एवं भय का माहौल है। एक पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा अपराध करना न केवल विभागीय शपथ का उल्लंघन है बल्कि कानून-व्यवस्था की खुली अवहेलना भी है।

समाज ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर हवलदार संतोष कश्यप की गिरफ्तारी नहीं होती, तो मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दिन हेलीपैड पर ही ब्राह्मण समाज द्वारा बड़े पैमाने पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि संपूर्ण प्रकरण में कानून सम्मत एवं कठोर कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञापन पत्र सौंपते समय सरगुजा संभागीय सर्व ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *