13 August 2025
अखंड विधायक सहित 13 लोगों ने की शिकायत… शासकीय पद में रहते हुए सहायक शिक्षक कर रहा था सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास… किया गया तत्काल निलंबित… सरगुजा का मामला
अनियमितता आदेश कार्रवाई जांच नियम प्रशासन बड़ी खबर राज्य शिकायत शिक्षा

अखंड विधायक सहित 13 लोगों ने की शिकायत… शासकीय पद में रहते हुए सहायक शिक्षक कर रहा था सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास… किया गया तत्काल निलंबित… सरगुजा का मामला

Sarguja express…..

अम्बिकापुर… शासकीय पद में रहते हुए सरकार की छवि धूमिल करने फोटो और वीडियो शेयर कर आलोचना करने की शिकायत पर सहायक शिक्षक एल.बी. कों निलंबित करने की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा की गई है.
अखण्ड विधायक सिंह मण्डल अध्यक्ष, मण्डल देवगढ़ उदयपुर एवं अन्य 13 के द्वारा लिखित में यह शिकायत की गई है कि बजरंग दास, सहायक शिक्षक एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला आश्रम शाला केदमा विकासखण्ड-उदयपुर के द्वारा पदीय गरिमा के विपरीत सोशल मीडिया में माननीय प्रधानमंत्री एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों के फोटो, वीडियो शेयर कर अभद्र राजनैतिक टीका टिप्पणी करते हुए सरकार की आलोचना कर सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयत्न किया जा रहा है एवं राजनैतिक गतिविधियों में शामिल होकर सरकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है।

शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये फोटोग्राफ्स एवं वीडियो का अवलोकन किया गया। अवलोकन में शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित प्रतीत होता है।  बजरंग दास, सहायक शिक्षक एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला आश्रम शाला केदमा विकासखण्ड-उदयपुर का उपरोक्त कृत्य पदीय गरिमा के विपरीत अशोभनीय, अशिष्ट तथा अनुशासनहीनता का द्योतक है, जो छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3, नियम-5 तथा नियम-10 व सोशल मीडिया के उपयोग संबंधी मार्गदर्शी निर्देश दिनांक 22.02.2017 का स्पष्ट उल्लंघन है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बजरंग दास, सहायक शिक्षक एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला आश्रम शाला केदमा विकासखण्ड-उदयपुर की सेवायें प्रथम दृष्टया आचरण नियमों से सर्वथा विपरीत पाये जाने के कारण छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लुण्ड्रा नियत किया जाता है। इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *