25 January 2026
अंबिकापुर मे दिनदहाड़े चाकूबाजी से दहशत, चाय-सिगरेट दुकान में युवक पर जानलेवा हमला
क्राइम बड़ी खबर राज्य

अंबिकापुर मे दिनदहाड़े चाकूबाजी से दहशत, चाय-सिगरेट दुकान में युवक पर जानलेवा हमला

Sarguja express

अंबिकापुर. शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना से एक बार फिर शहर की शांति भंग हो गई। यह घटना शहर के व्यस्त क्षेत्र चांदनी चौक के समीप स्थित एक डेली नीड्स की दुकान में हुई, जहां चाय और सिगरेट पीने के लिए युवक अक्सर एकत्रित रहते हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन युवक अचानक दुकान में घुसे और वहां बैठे एक युवक बौरीपारा वासी ऋतिक जायसवाल पर चाकू से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक पर ताबड़तोड़ वार किए और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से दुकान में मौजूद लोग घबरा गए और आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को 112 वहां से मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ संदिग्ध युवकों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक घटना के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को हमले की वजह माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *