1 August 2025
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से संजीवनी ले गए चोर…प्रबंधन को नही लगी भनक
क्राइम राज्य स्वास्थ

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से संजीवनी ले गए चोर…प्रबंधन को नही लगी भनक

Sarguja express

अम्बिकापुर..मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर के कैम्पस से एम्बुलेंस की चोरी की घटना सामने आई है. अज्ञात चोर संजीवनी 108 अपने साथ ले गए. बड़ी बात यह है कि प्रबंधन को इस बात की भनक तक नहीं लगी.
इस घटना से मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है. 108 की टीम ने पुलिस को इसकी शिकायत की है मामले में मणिपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के अंदर संजीवनी 108 की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. अस्पताल परिसर के अंदर से मोटरसाइकिल की चोरी तो अक्सर होती रहती थी परंतु इस बार अज्ञात चोर एंबुलेंस को ही अपने साथ ले गए. अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जहां 24 घंटे सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी लगी हुई है वही सीसीटीवी के लिए भी बड़ी राशि खर्च कर अस्पताल को सुरक्षित करने का दावा किया जाता है. इन सबके बावजूद अक्सर मरीज के परिजनों के मोबाइल मोटरसाइकिल सहित अन्य सामानों की चोरी आम बात हो गई है. अस्पताल के अंदर से इतनी बड़ी एम्बुलेंस चोरी हो जाना और प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं लगना अपने आप में एक बड़ा सवाल है. फिलहाल मणिपुर थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *