Sarguja express….
अंबिकापुर.छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्लू की टीम ने रविवार को रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बलरामपुर और कोंडागांव में 20 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे हैं। बताया जा रहा है यह छापेमारी आबकारी और डीएमएफ घोटाले से जुड़ी है।
सरगुजा में एसीबी-ईओडब्लू की टीम ने पशु चिकित्सक डॉ तनवीर अहमद और सत्तीपारा निवासी सप्लायर अमित अग्रवाल, बलरामपुर जिले के राजपुर में मनोज अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर में टीम ने पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं। इसके साथ ही बलरामपुर में व्यवसायी मनोज अग्रवाल के निवास पर भी कार्रवाई जारी है।
जानकारी के मुताबिक, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए आबकारी और डीएमएफ घोटाले की जांच के लिए एसीबी-ईओडब्लू की टीम पहुंची है।
जहां अंबिकापुर के पर्राडांड निवासी डॉ तनवीर अहमद और सत्तीपारा कालोनी निवासी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई जारी है। 23 नवंबर के तड़के ईओडब्लू एवं एसीबी की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची। पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। वहीं अन्य शहरों में भी छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच कर रही है। सरगुजा में दोनों छापे डीएमएफ घोटाले से संबंधित बताए गए हैं। डॉ तनवीर अहमद पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के कार्यकाल में पशु चिकित्सा के उप संचालक थे। वे सरगुजा एवं बलरामपुर में पदस्थ रहे।
अंबिकापुर के व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकाने पर छापेमारी
व्यवसायी अमित अग्रवाल ने डीएमएफ में बड़े पैमाने पर काम किया था। वे राजपुर के व्यवसायी अशोक अग्रवाल के रिश्तेदार भी हैं। अशोक अग्रवाल का नाम डीएमएफ एवं आबकारी घोटाले में आया था और एसीबी-ईओडब्लू ने दो बार छापे मारे थे। अमित अग्रवाल पूर्ववर्ती भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री कवासी लखमा तक पहुंच रखते थे। सरगुजा, सूरजपुर से बस्तर तक बड़े पैमाने पर डीएमएफ मद का काम किया। वर्तमान में वे अंबिकापुर के रिंग रोड में लक्ष्मी ट्रेडर्स दुकान का संचालन करते हैं।
बलरामपुर में व्यवसायी के निवास पर कार्रवाई
बलरामपुर में व्यवसायी मनोज अग्रवाल के निवास पर भी एसीबी-ईओडब्लू ने छापा मारा है। तड़के एसीबी
की टीम के अधिकारी 2 गाड़ियों में पहुंचे। घर को लॉक करके दस्तावेज की जांच कर रहे है। मनोज अग्रवाल डीएमएफ में सप्लायर हैं।

