13 January 2026
अंबिकापुर गांधीनगर में हुए युवक की हत्या का खुलासा, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
कार्रवाई क्राइम राज्य

अंबिकापुर गांधीनगर में हुए युवक की हत्या का खुलासा, एक महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

Sarguja express….

अंबिकापुर। गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में थाना गांधीनगर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में प्रयुक्त चाकू और तीन मोबाइल फोन भी आरोपियों के कब्जे से जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार गाली-गलौज, पीछा करने और धमकी देने से नाराज होकर आरोपियों ने युवक की बेरहमी से हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार 10 जनवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि अंकिता एग सेंटर के सामने, गांधीनगर डेयरी फार्म रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां एक पुरुष का शव मिला। मृतक की पहचान बबलु मंडल पिता तिवारी लाल मंडल, उम्र 46 वर्ष, निवासी पालपारा सुभाषनगर थाना गांधीनगर के रूप में हुई, जिसकी पहचान मृतक के पुत्र एवं अन्य परिजनों ने की।
मौके पर एफएसएल टीम एवं पुलिस द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव पंचनामा के दौरान मृतक के गले में किसी धागे से खींचने के निशान, पेट में चाकू के घाव तथा खरोंच के कई निशान पाए गए। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथनों के आधार पर स्पष्ट हुआ कि मृतक की मृत्यु धारदार हथियार से पेट में गंभीर चोट के कारण हुई है। इस पर थाना गांधीनगर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज का विश्लेषण किया, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस ने आरोपी सुमित एक्का (20 वर्ष), प्रमोद तिवारी उर्फ टक्कू (22 वर्ष) तथा आरोपी महिला सुस्मिता हरिला उर्फ सोनिया (22 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सुमित और सोनिया एक-दूसरे को पहले से जानते थे और सोनिया ने ही सुमित की पहचान प्रमोद तिवारी से कराई थी। घटना की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मृतक बबलु मंडल ने सुमित और सोनिया के साथ गाली-गलौज करते हुए उनका पीछा किया और धमकी दी। इसी दौरान सोनिया ने प्रमोद तिवारी को फोन कर मौके पर बुलाया। प्रमोद के पहुंचने के बाद तीनों ने मिलकर बबलु मंडल के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान सुमित ने अपने पास रखे चाकू से मृतक के पेट में वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी डरकर मौके से फरार हो गए और बाद में हत्या में प्रयुक्त चाकू को प्रिंसेस कॉटेज के सामने कचरा फेंकने की जगह पर फेंक दिया, जिसे पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, साइबर सेल प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा सहायक उप निरीक्षक धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, विकास सिन्हा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक विकास सिन्हा, आरक्षक अरविंद उपाध्याय, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, रमन मंडल, दीनदयाल सिंह, मनीष सिंह ,राहुल केरकेटा, अमृत सिंह एवं ऋषभ सिंह सक्रिय रहे।

पुलिस की सख्त कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। उल्लेखनीय है कि आरोपी महिला के पति को पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में थाना गांधीनगर से जेल भेजा जा चुका है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *