13 November 2024
अंबिकापुर के होनहार युवा कृतश ने एनडीए में पाई सफलता एयरफोर्स में हुआ चयन…सैनिक स्कूल से की 12वीं तक की हैं पढ़ाई, पिता है सहायक उप निरीक्षक
ख़बर जरा हटके राज्य सफलता

अंबिकापुर के होनहार युवा कृतश ने एनडीए में पाई सफलता एयरफोर्स में हुआ चयन…सैनिक स्कूल से की 12वीं तक की हैं पढ़ाई, पिता है सहायक उप निरीक्षक

Sarguja express

अम्बिकापुर।एनडीए द्वारा आयोजित परीक्षा में सैनिक स्कूल के छात्र कृतश मिश्रा ने सफलता हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। सैनिक स्कूल के छात्र का एनडीए में सफलता के बाद एयर फोर्स में चयन हुआ है जिसके बाद वे अब पुणे में रहकर अपनी ट्रेनिंग पूरी करेंगे और उसके बाद देश की सेवा करेंगे। कृतश की इस सफलता से जिलेभर में हर्ष का • माहौल है। बता दें कि बौरीपारा निवासी कृतश मिश्रा ने नेशनल डिफेंस अकेडमी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। कृतश वर्तमान में साइबर सेल में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा के पुत्र है और सैनिक स्कूल मेंड्राकला से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। शुरुआत से ही पढ़ाई में होनहार कृतश मिश्रा ने अपनी नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की पढ़ाई साईं बाबा स्कूल से पूरी की और इसके बाद उन्होंने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्ष में सफलता हासिल की। कृतश कक्षा 6 वीं से ही सैनिक स्कूल मैंड्राकला में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। इसी वर्ष उन्होंने सैनिक स्कूल से 12वीं बोर्ड तक की पढ़ाई पूरी की। इसी बीच अप्रैल माह में कृतश ने नेशनल डिफेन्स अकेडमी की परीक्षा की। एनडीए द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में उन्होंने सफलता हासिल की है। एनडीए की परीक्षा व मेडिकल टेस्ट पास करने के बाद कृतश ने ऑल इंडिया में 126वां रैंक ▶ हासिल किया है। एनडीए में चयन के बाद कृतश ने आदिवासी अंचल सरगुजा का नाम रौशन किया है। बड़ी बात यह है कि कृतश के पता अजीत मिश्रा भी पुलिस विभाग ने सहायक उप निरीक्षक पद पर जिले में अपनी सेवाएं दे रहे है और उनका पुत्र देश की सर्वोच्च वायु सेवा में अपनी सेवा देंगे। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ ही पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *