अंबिकापुर. कुत्ते के छोटे बच्चों को कुछ बच्चों द्वारा पहले तो पटक पटक कर मर गया और फिर उसे कुएं में डाल दिया गया.मामला अंबिकापुर का है… शाम 4 बजे के आसपास घड़ी चौक के पास पंचशील होटल के बगल मे स्थित कुएँ मे कुछ बच्चों के द्वारा पहले कुत्ते को पटक पटक के मारा गया और जब उतने से उनका मन नहीं भरा तो उसे कुएँ मे फेक दिया गया. शहर की बेजुबान टीम को जैसे ही सूचना मिली तो तत्काल टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया. कुत्ते के बच्चे को बाहर निकल गया तो उसकी सांसे थम रही थी.आस पास के लोगो का कहना था की वो खत्म हो गया है,पर टीम हार नहीं माना और तुरंत बच्चे को सीपीआर देना शुरू कर दिया लगभग आधे घंटे तक सीपीआर देने के बाद कुत्ते के बच्चे ने सांस लेना शुरू कर दिया. टीम के द्वारा तत्काल उसे बेजुबान डॉग शेल्टर लाया गया और उसकी दवाई शुरू कर दी गई. फिलहाल कुत्ते का बच्चा स्वस्थ है और वह शेल्टर में ही है. टीम ने उसका नाम हिम्मत रखा है.