27 December 2024
सूरजपुर में व्यापारी से 7 लाख रुपए की ठगी, बर्तन का ऑर्डर लेकर भेजा कबाड़, विश्रामपुर पुलिस ने दर्ज की अपराध
क्राइम राज्य

सूरजपुर में व्यापारी से 7 लाख रुपए की ठगी, बर्तन का ऑर्डर लेकर भेजा कबाड़, विश्रामपुर पुलिस ने दर्ज की अपराध

Sarguja express…..

अम्बिकापुर।सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर निवासी व्यवसायी से दो युवकों ने बर्तन का थोक व्यापारी बनकर 7 लाख रुपए की ठगी कर ली। व्यापारी से ऑर्डर लेने के बाद उसे पुराने कबाड़ का पैकेज भेज दिया। मामले में विश्रामपुर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिश्रामपुर के मेनरोड में संचालित मेसर्स लक्ष्मी मेटल स्टोर्स के संचालक मनोज अग्रहरी ने बताया कि, 25 सितंबर को दो युवक उसकी दुकान पर पहुंचे। युवकों ने खुद का परिचय मुरादाबाद निवासी सुनील राठौर और फिरोज खान के रूप में दिया। युवकों ने कहा कि, वे पीतल सहित कांसे के बर्तन और पूजा में उपयोग किए जाने वाले बर्तनों का थोक व्यापार करते हैं।
युवकों ने मनोज अग्रहरि को अपने साथ लाए बर्तन के
सैंपल भी दिखाए। सैंपल देख दुकान के संचालक मनोज
अग्रहरि ने 7 लाख रुपए के सामान का ऑर्डर दिया।
युवकों ने दो दिन में सामान भेजने का आश्वासन देकर
पूरा पैसा एडवांस मांगा। मनोज अग्रहरि ने उन्हें 6 लाख
50 हजार रुपए नगद दे दिया। युवकों ने सामान भेजने
के बाद सूचित करने के लिए कहा। ऑर्डर देने के दूसरे दिन सुनील राठौर नामक युवक ने मनोज अग्रहरि के मोबाइल पर फोन कर बताया कि,उनका माल निकल गया है। सुनील राठौर ने शेष रकम भेजने के लिए कहा। मनोज अग्रहरि ने अंबिकापुर निवासी एक व्यक्ति के फोन पे अकाउंट से सुनील राठौर के बताए फोन नंबर पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिया।

कार्टून में निकला कबाड़ का सामान

मनोज अग्रहरि के पास ट्रांसपोर्ट से दो दिनों बाद चार कार्टूनों में सामान पहुंचा। जब उन्होंने कार्टून खोला तो उसमें बर्तन की बजाय जले हुए आईसी के कबाड़ थे। ठगी का एहसास होने पर मनोज अग्रहरि ने इसकी लिखित शिकायत विश्रामपुर थाने में की। विश्रामपुर पुलिस ने जांच के बाद मामले में दो युवकों के खिलाफ धारा 318 (2), 3 (5) का अपराध दर्ज किया है।
मनोज अग्रहरि ने बताया कि युवकों ने अंबिकापुर के व्यापारियों को भी ठगी का शिकार बनाया है। मामले में विश्रामपुर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस मामले में साइबर एक्सर्ट की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *