अम्बिकापुर।सरगुज़ा जिले में राष्ट्रीय राजमार्गों की बदहाल स्थिति और इसके सुधार की दिशा में केंद्र सरकार की अनदेखी के खिलाफ युवक कांग्रेस ने प्रभावित लोगो के साथ मिलकर चक्का जाम कर दिया। युवक कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी और सड़क परिवहन मंत्री गडकरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
छत्तीसगढ़ को पड़ोसी राज्य झारखंड से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की हालत बेहद खराब है।सड़क पर इतने गढ्ढे हैं कि गड्ढों में सड़क ढूंढना पड़ता है। आये दिन हादसे होते रहते हैं।शहर के बीच से गुजरी एनएच 78 की हालत भी दयनीय है।कालेज रोड़, देवीगंज, खरसिया नाका से लुचकी घाट तक सड़क का बेहाल है। कई बार ध्यान दिलाने के बाद भी सुधार नहीं किया जा रहा है।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युंकाई युंका जिलाध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में रामानुजगंज मार्ग पर बीच सड़क पर बैठ यातायात अवरुद्ध कर दिया। युवक कांग्रेसियों के समर्थन में आसपास के लोग भी सड़क पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ खूब नारेबाजी की।करीब एक घण्टे के चक्काजाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। एम्बुलेंस, बीमार और बुजुर्गों को जाम से कोई परेशानी न हो इसके लिए युंका कार्यकर्ता सक्रिय रहे। जरूरतमंदों को पहल कर रास्ता दिया।प्रदर्शन में विनीत जायसवाल, रजनीश सिंह,संजय सिंह,नवनीत तिवारी ,जवाहर सोनी ,लवकेश पासवान,गोल्डी जायसवाल, राजन सिंह, आतिफ रजा सुधीर गुप्ता,विकास केशरी ,हिमांशु अग्रवाल,आकाश अग्रहरी,प्रीतिका विश्वकर्मा ,जिशान रजा ,सतीश घोस,निलेश कश्यप ,दीपेश धर ,आकाश यादव,कमलेश कश्यप,गौतम गुप्ता ,अभिषेक सोनी,संजर नवाज़ ,काजल गुप्ता ,सोनम गुप्ता,दीपक दूबे,रवि सिंह ,रवि नामदेव परमेश्वर,शनि मिश्रा, नवनित मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।