27 December 2024
व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े रहने के बाद भी समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. सीताराम अग्रवाल की रही अग्रणी भूमिका,,,,अग्रवाल महासभा ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया,परिवारजनों को गीता भेंट कर ढांढस बंधाया
राज्य

व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े रहने के बाद भी समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. सीताराम अग्रवाल की रही अग्रणी भूमिका,,,,अग्रवाल महासभा ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया,परिवारजनों को गीता भेंट कर ढांढस बंधाया

अम्बिकापुर।अग्रवाल महासभा ने शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के महामंत्री व नागरिक सेवा समिति के महासचिव राजीव अग्रवाल के पिता सीताराम अग्रवाल के निधन पर शोकाकुल परिवार से उनके निवास पर मुलाकात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की।अग्रवाल महासभा के संभागीय अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया,उपाध्यक्ष सुभाष गोयल, अरविंद सिंघानिया,कृष्ण कुमार अग्रवाल,मनोज अग्रवाल एवं अग्रवाल महासभा के महासचिव संजय अग्रवाल,विकास अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल,महेंद्र अग्रवाल ने सीताराम अग्रवाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अग्रवाल सभा के सभी सदस्यों ने परिवारजनों को गीता भेंट कर ढांढस बंधाया।अग्रवाल सभा के सदस्यों ने कहा सीताराम अग्रवाल कई समाज सेवा के कार्य किए है,उनके निधन होने से समाज को काफी छती हुआ है। अग्रवाल सभा के सदस्यों ने शोकाकुल परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात कर निधन पर गहरा शोक जताया।
गौरतलब है कि अंबिकापुर शहर के देवीगंज वार्ड निवासी प्रतिष्ठित टिम्बर व्यापारी, अग्रवाल सभा अंबिकापुर के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी सीताराम अग्रवाल का 77 वर्ष की आयु में गत 21 दिसंंबर को निधन हो गया था।  व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े रहने के बाद भी समाज सेवा के क्षेत्र में स्व. सीताराम अग्रवाल की अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने अपने जीवन काल में कई ऐसे कार्य किए, जिससे कमजोर वर्ग का भला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *