30 December 2024
राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय मे जैव नियन्त्रण के तहत हुआ एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण….कृषकों को कृषि जैविक आदान सामग्री का भी किया वितरण
आयोजन कृषि राज्य

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय मे जैव नियन्त्रण के तहत हुआ एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण….कृषकों को कृषि जैविक आदान सामग्री का भी किया वितरण

अंबिकापुर.आज राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर में आदिवासी उप योजना अंतर्गत (ए आई सी आर पी) जैव नियन्त्रण के तहत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण जैविक कीट नियंत्रण जागरुकता पर रखा गया।
प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डॉ. विवेक त्रिपाठी, निदेशक अनुसंधान सेवाएं, ई. गा. कृ. वि. वि. रायपुर, अध्यक्ष अधिष्ठता, राजमोहनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, अंबिकापुर अतिथि डॉ. वाय. के. मेश्राम, मुख्य अन्वेषक जैव नियन्त्रण, ई. गा. कृ. वि. वि. रायपुर, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. वी. के. सिंग, डा. पी. के. भगत, सहायक प्राध्यापक, कीट विज्ञान, डा. जी. पी. पैंकरा, डा. के. एल. पैंकरा एवं डा. सचिन जायसवाल उपाथित थे l
प्रशिक्षण में डॉ. त्रिपाठी सर ने कृषकों को जैविक विधि अपनाकर रसायनिक उत्पादों का काम उपयोग करने की बात कही, डॉ. सिन्हा ने भी जैविक खेती की ओर जोर दिया एवं डा. मेश्राम ने जैविक नियन्त्रण में उपयोग होने वाले सभी कीटों एवं उत्पादों का विस्तृत जनकारी कृषकों को दी l
प्रशिक्षण में कृषकों को कृषि जैविक आदान सामग्री स्प्रेयर, हजारा, तारपोलिन, ड्रम सेट, लीची पौधा एवं परभक्षि परजिवी उत्पादों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *