नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर रसोईया संघ में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम, मांग पत्र सौपा
अम्बिकापुर ।रविवार को अंबिकापुर के राजमोहिनी देवी भवन में छत्तीसगढ़ में ध्यान भोजन रसोईया कल्याण संघ के द्वारा नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिंतामणि महाराज एवं मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय नमों सेना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोदी जी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक उपस्थित रहे। वरिष्ठ विशिष्ट अतिथि के रूप में महामंडलेश्वर हिमांगी सखी एवं रसोईया कल्याण संघ के अख्तर खान तैयब अंसारी व देश और प्रदेश के तमाम रसोईया कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया मंच पर भारी उत्साह के साथ सांसद चिंतामणि महाराज, अभिनंदन पाठक का पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
सांसद चिंतामणि महाराज द्वारा रसोईया कल्याण संघ द्वारा सौंपे गए मांग पत्र पर लोकसभा में मामले को उठाकर निस्तारण का भरोसा दिया गया।सांसद ने कहा मोदी है तो मुमकिन है।साथ ही कार्यक्रम की प्रशंसा की गई। मुख्य अतिथि अभिनंदन पाठक ने अपने भाषण में मोदी जी को अवतार बताया।पाठक ने यह भी कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर मजबूत हुआ है तथा देश मजबूत हाथों में है कार्यक्रम में विशेष भूमिका कार्यक्रम की संयोजन आयोजन यशोदा साहू जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। यशोदा ने कहा देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है इसलिए हमारी मांग अब अवश्य पूरी होगी।
कार्यक्रम में 8000 से अधिक संख्या में रसोईया सहित
पदाधिकारी यशोदा साहू, अख्तर खान, तैयब अंसारी, तेज कुमार शंकर, दयाशंकर उपस्थित रहे।